बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी ये मेगा बजट फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट

Shilpi Soni
5 Min Read

दर्शकों को कब कौन सी फिल्में पसंद आ जाए और कब कौन सी फिल्म फ्लॉप हो जाए.. ये पता लगाना किसी जादू से कम नहीं हैं। कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। दर्शकों में इन फिल्मों को लेकर क्रेज भी सांतवे आसमान पर था। मगर जब ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहुंची तो नतीजा ढाक के तीन पात वाला रहा।

इन फिल्मों को दर्शकों ने रिलीज होने के बाद नकार दिया और ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्में साबित हुईं। ऐसा ही कुछ हालिया रिलीज सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ और रणवीर सिंह  स्टारर फिल्म ’83’ का रहा। यहां देखें ऐसी ही मेगा बजट फिल्मों की लिस्ट जो सिल्वर स्क्रीन पर बुरी तरह से पिटी थी।

राधे श्याम (Radhe Shyam)

करीब 350 करोड़ रुपये के बिग बजट के साथ बनी निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब हाल हुआ है। सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर इस रोमांटिक फिल्म को हिंदी दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया। साथ ही साउथ सिनेमाघरों पर भी ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई है।

83

रणवीर सिंह स्टारर निर्देशक कबीर सिंह की फिल्म ’83’ भी बड़े बजट के साथ बनकर तैयार हुई थी। कथित तौर पर फिल्म को बनाने में पूरे 280 करोड़ रुपये लगे थे जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से कुल 109 करोड़ रुपये की कमाई की।

जीरो (Zero)

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ की लागत पूरे 200 करोड़ रुपये थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औंधे मुंह जा गिरी थी। फिल्म देशभर में कुल 90 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर पाई थी।

कलंक (Kalank)

आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर जैसे बड़े सितारों के साथ बनी ये फिल्म भी एक मेगा बजट फिल्म थी। फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 180 करोड़ रुपये खर्चे थे जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की भी रकम नहीं जुटा सकी थी।

रेस 3 (Race 3)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘रेस 3’ का भी बुरा हाल हुआ था। इस फिल्म को निर्माताओं ने 180 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया था जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस से कुल 165 करोड़ रुपये के करीब ही कमाई कर पाई थी।

ट्यूबलाइट (Tubelight)

135 करोड़ रुपये के विशाल बजट के साथ बनी सुपरस्टार सलमान खान स्टारर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने थियेटर्स से बमुश्किल 119 करोड़ रुपये कमाए थे।

रावन (Ra.one)

Watch Ra.One Online | An Eros Now Original | Eros Now

130 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रा.वन’ का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। फिल्म ने कुल 114 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की थी।

लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050)

प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा स्टारर फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ भी बॉलीवुड के इतिहास की उन सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में आती है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। 2008 में रिलीज हुई 60 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी ये फिल्म थियेटर से बमुश्किल 18 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी थी।

युवराज (Yuvraaj)

युवराज (Yuvvraaj)

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘युवराज’ भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म को 50 करोड़ रुपये के बिग बजट के साथ बनाया गया था जबकि थियेटर्स से ये फिल्म कुल 16 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी।

सांवरिया (Saawariya)

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘सांवरिया’ भी बुरे सपने की तरह साबित हुई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म थियेटर्स से बमुश्किल 36 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी।

काइट्स (Kites)

90 करोड़ रुपये के बजट से बनी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से कुल 48 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet)

Bombay Velvet: Movie Budget, Profit & Hit or Flop on Box Office Collection  : Ranbir Kapoor, Anushka Sharma

120 करोड़ रुपये के विशाल बजट से बनी धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से कुल 43 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 20 करोड़ रुपये थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *