बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से ज्यादा कमाती हैं छोटे पर्दे की ये कलाकार, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस की कमाई करोड़ों और अरबों रुपयों में होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगा एक्टर अक्षय कुमार हैं, जो एक फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इतनी कमाई सिर्फ फिल्मों में हो सकती है तो आपका सोचना गलत है। छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्री कमाई के मामले में फिल्मी कलाकारों से कम नहीं हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि डेली सोप यानी टीवी पर रोजाना आने वाले सीरियल्स के कलकार एक दिन में 3 से 5 लाख रुपए की कमाई करते हैं। इस हिसाब से एक साल की फीस की बात करें तो यह 18 करोड़ रुपए सालाना होती है। आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें छोटे पर्दे की सबसे महंगी एक्ट्रेस कहा जाता है।

रूपाली गांगुली

Rupali Ganguly Earns A Huge Per Day For Anupamaa, It's Much Higher Than  What Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Female Actors Get

‘अनुपमा’ से रूपाली गांगुली की लोकप्रियता आसमान छू रही है। बताया जा रहा है कि पहले जहां रूपाली एक दिन के लिए 1.5 लाख रुपए मेहनताना लेती थीं, वहीं अब उनकी फीस दोगुनी यानी 3 लाख रुपए हो गई है। दरअसल, ‘अनुपमा’ शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। शो ने भारत के छोटे शहरों और गांवों के लाखों घरों में अपनी पहुंच बढ़ा दी है।

देबोलिना

Devoleena Bhattacharjee Answered To Trollers and Sidharth Shukla Shehnaaz  Gill Fans Who trolled for her comment

स्टार प्लस में आने वाली गोपी बहू ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। इसी के बाद से एक्ट्रेस देबोलिना की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई हालांकि देबो औऱ किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आईं लेकिन देबो ने ‘बिग बॉस सीजन 13’ में अपनी अदाओं से फैंस का खूब दिल जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक देबोलिना एक एपिसोड का 90 हजार रुपए करीब कमा लेती हैं।

रश्मि देसाई

Rashmi Desai Photos | Latest Pictures of Rashmi Desai | Rashmi Desai:  Exclusive & Viral Photo Galleries & Images | India.com PhotoGallery

रश्मि देसाई भी देबोलिनी के साथ ‘बिग बॉस सीजन 13’ में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक एपिसोड की कमाई 80 हजार के करीब है।

निया शर्मा

टीवी की नागिन औऱ पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा भी अपने शो में एक एपिसोड का 70 से 80 हजार रुपए करीब कमाई कर लेती हैं।

जेनिफर विंगेटं

जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय। Jennifer Winget Biography in Hindi -  ApnisiBaatey

टीवी सीरियल की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेटं का नाम टॉप की एक्ट्रेस में शुमार है। टीवी की दुनिया में कई सीरियल करने वाली विंगेट अब सीरियल बेपनाह में नजर आ रही हैं। बता दें कि विंगेट हर एपिसोड का तकरीबन एक लाख रुपये वसूलती हैं।

हिना खान

hina khan reveals why she quit yeh rishta kya kehlata hai show talks about  how bigg boss 11 turned into a fashionista bud | हिना खान ने क्यों छोड़ा था  'Yeh Rishta

टीवी की एक्ट्रेस हिना खान भी ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं। सबसे पहले एक्ट्रेस इस रिएलिटी शो के सीजन 11 में दिखी थीं। जीत के बेहद करीब रहीं हिना खान को शिल्पा शिंदे ने पछाड़ा था और बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। एक्ट्रेस हिना इस बार सीजन 13 में भी कंटेस्टेंट्स को कुछ कुछ टास्क देने के लिए घर के अंदर आई थीं। हिना खान एक एपिसोड के 65 हजार रुपए के करीब लेती हैं।

श्वेता तिवारी

Bad Words: Shweta Tiwari Said- God Is Taking Bra Size, Home Minister Sought  Report From Bhopal Commissioner - बिगड़े बोल: श्वेता तिवारी ने भगवान को  लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, गृह मंत्री ने

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने शो के एक एपिसोड का 65 हजार रुपए के करीब लेती हैं। श्वेता एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में प्रेरणा बनी दिखी थीं। दर्शकों ने एक्ट्रेस को प्रेरणा के रूप में बहुत पसंद किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *