फरहान अख्तर की शादी से पहले, इन 5 स्टार किड्स को अपने माता पिता की शादी में डांस करने का मौका मिला

Shilpi Soni
5 Min Read
बॉलीवुड सितारों की दुनिया काफी अलग होती है। यहां हमने कई सितारों के घर टूटते और बनते देखे। कुछ सितारों ने तो शादी के बाद दूसरी शादी भी धूम-धड़ाके से की। खास बात ये है कि इन सितारों की दूसरी शादी में पहली पत्नी से हुए बच्चों ने भी हिस्सा लिया। हाल ही में फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से जोर-शोर से शादी रचाई। उनकी इस शादी में पहली पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए। मगर ऐसा करने वाले वो अकेले नहीं हैं। फरहान अख्तर से पहले इन सितारों के बच्चों ने भी अपने पैरेंट्स की दूसरी शादी में खूब धमाल किया था। यहां देखें लिस्ट।
फिल्म स्टार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने आखिरकार अपने रिश्ते को नाम दे ही दिया। इस स्टार कपल ने बीते दिन धूम-धड़ाके से शादी की। इनकी शादी की तस्वीरें दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रही। मगर हमारी नजर इस तस्वीर पर टिक गई। जिसमें फिल्म स्टार अपनी दोनों बेटियों शाकिया और अकिरा के साथ पोज देते दिखे। शाकिया और अकिरा फरहान अख्तर और अधुना की बेटियां है। फरहान और अधुना ने शादी के 16 साल बाद एक दूसरे को तलाक दिया था।

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor)

दीया मिर्जा और वैभव रेखी

दीया मिर्जा और वैभव रेखी (Dia Mirza-Vaibhav Rekhi)

अदाकारा दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से दूसरी शादी रचाई है। उनकी शादी में पति वैभव रेखी की बेटी समायरा ने भी हिस्सा लिया था।

संजीव सेठ और लता सभरवाल

संजीव सेठ और लता सभरवाल (Sanjeev Seth-Lata Sabharwal)

टीवी सीरियल स्टार संजीव सेठ ने लता सभरवाल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था। यही नहीं, उन्होंने लता सभरवाल संग शादी के लिए अपनी पहली पत्नी को मनाया भी था। जिसके बाद उनकी शादी में पहली पत्नी और बच्चों ने भी हिस्सा लिया था।

काम्या पंजाबी और शलभ दांग

काम्या पंजाबी और शलभ दांग (Kamya Panjabi-Shalabh Dang)

टीवी सीरियल स्टार काम्या पंजाबी ने शलभ दांग के साथ 2020 में ही दूसरी शादी रचाई है। दोनों के ही शादी से पहले एक-एक बच्चा था। शलभ दांग एक बेटे के पिता थे तो वहीं, काम्या पंजाबी एक बेटी की मां थी। इन दोनों की शादी में दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे। आज ये कपल एक हैप्पी और परफेक्ट फैमिली वाली लाइफ जी रहा है।

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली (Shweta Tiwari-Abhinav Kohli)

टीवी सीरियल स्टार श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी रचाई थी। उस वक्त वो बेटी पलक तिवारी की मां थी। पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी की दूसरी शादी में जमकर धमाल मचाया था।

अनुपम खेर और किरण खेर

अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher-Kirron Kher)

दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अदाकारा किरण खेर के साथ दूसरी शादी रचाई थी। किरण खेर की भी ये दूसरी शादी थी। उस वक्त वो एक बेटे सिकंदर खेर की मां थी। किरण खेर से शादी के बाद अनुपम खेर ने सिकंदर को न सिर्फ अपना नाम दिया बल्कि पापा बनकर ढेर सारा प्यार भी दिया। इन दोनों की शादी के वक्त सिंकदर खेर काफी छोटे थे।

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी (Manoj Tiwari-Surbhi Tiwari)

भोजपुरी फिल्म स्टार और पॉलिटिशयल मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी संग दूसरी शादी रचाई है। उनकी दूसरी शादी में पहली पत्नी से बेटी जिया ने भी हिस्सा लिया था।

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डिमेट्रेडिएट्स

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डिमेट्रेडिएट्स (Arjun Rampal-Gabriella Demetriades)

फिल्म स्टार अर्जुन रामपाल और ग्रैब्रिएला डिमेट्रेडिएट्स की भले ही अभी तक शादी नहीं हुई हो लेकिन ये कपल एक बेटे के पैरेंट्स है। खास बात ये है कि इनके इस रिश्ते को अर्जुन रामपाल की बेटियों ने भी रजामंदी दे दी है। अर्जुन रामपाल की बेटियां अक्सर अपने पिता की गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ समय बिताती नजर आ जाती हैं

आलिआ से लेकर विद्या बालन तक बैकलेस अवतार में दिखीं बेहद हॉट, देखे फोटो

कॉमेडियन कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, पर्दे पर दिखेगी संघर्ष की कहानी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *