टीवी सीरियल स्टार काम्या पंजाबी ने शलभ दांग के साथ 2020 में ही दूसरी शादी रचाई है। दोनों के ही शादी से पहले एक-एक बच्चा था। शलभ दांग एक बेटे के पिता थे तो वहीं, काम्या पंजाबी एक बेटी की मां थी। इन दोनों की शादी में दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे। आज ये कपल एक हैप्पी और परफेक्ट फैमिली वाली लाइफ जी रहा है।
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली
टीवी सीरियल स्टार श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी रचाई थी। उस वक्त वो बेटी पलक तिवारी की मां थी। पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी की दूसरी शादी में जमकर धमाल मचाया था।
अनुपम खेर और किरण खेर
दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अदाकारा किरण खेर के साथ दूसरी शादी रचाई थी। किरण खेर की भी ये दूसरी शादी थी। उस वक्त वो एक बेटे सिकंदर खेर की मां थी। किरण खेर से शादी के बाद अनुपम खेर ने सिकंदर को न सिर्फ अपना नाम दिया बल्कि पापा बनकर ढेर सारा प्यार भी दिया। इन दोनों की शादी के वक्त सिंकदर खेर काफी छोटे थे।
मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी
भोजपुरी फिल्म स्टार और पॉलिटिशयल मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी संग दूसरी शादी रचाई है। उनकी दूसरी शादी में पहली पत्नी से बेटी जिया ने भी हिस्सा लिया था।
अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डिमेट्रेडिएट्स
फिल्म स्टार अर्जुन रामपाल और ग्रैब्रिएला डिमेट्रेडिएट्स की भले ही अभी तक शादी नहीं हुई हो लेकिन ये कपल एक बेटे के पैरेंट्स है। खास बात ये है कि इनके इस रिश्ते को अर्जुन रामपाल की बेटियों ने भी रजामंदी दे दी है। अर्जुन रामपाल की बेटियां अक्सर अपने पिता की गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ समय बिताती नजर आ जाती हैं
आलिआ से लेकर विद्या बालन तक बैकलेस अवतार में दिखीं बेहद हॉट, देखे फोटो
कॉमेडियन कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, पर्दे पर दिखेगी संघर्ष की कहानी