बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे में भी हिट हैं ये सितारे, जानिए कितनी लेते हैं हर एपिसोड के लिए फीस ?

बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे में भी हिट हैं ये सितारे, जानिए कितनी लेते हैं हर एपिसोड के लिए फीस ?

बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आने वाले सितारों का जलवा यहां भी बरकरार है। रियलिटी शो को होस्ट या फिर जज करने पर स्टार्स को काफी मोटी रकम दी जाती है। आईए आज हम आपको बताते हैं हर एपिसोड के लिए सितारों को कितनी फीस दी जाती है ?

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। जब इन्होंने इस शो की शुरुआत की थी तो हर एपिसोड के लिए बच्चन साहब को 25 लाख रुपए दिए जाते थे। लेकिन अब जब शो की टीआरपी सिर चढ़कर बोल रही है तो बिग बी की फीस में भी इजाफा हो चुका है। करोड़पति के लिए अमिताभ  बच्चन 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

सलमान खान

दबंग खान ने सबसे पहले दस का दम होस्ट किया। इस शो के लिए उन्होंने पर एपिसोड 80 लाख रुपए चार्ज किए। लेकिन इसके बाद आया बिग बॉस । शो को होस्ट करने और फिर लोकप्रियता हासिल करने के साथ ही दबंग ने अपनी फीस भी दबंगई से बढ़ाई। पिछले सीजन में सलमान ने बिग बॉस को होस्ट करने के लिए 20 करोड़ रुपए पर एपिसोड लिए।

शाहरुख खान

शाहरुख खान भी छोटे पर्दे पर जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने कई रियलिटी शो होस्ट किए हैं । ‘जोर का झटका: टोटल वाइप आउट’, ‘केबीसी सीजन 3’,क्या आप पांचवी पास से तेज हैं? और ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?’। जैसे शोज़ के जरिए वो टीवी पर आए। अपने शो के लिए उन्होंने करीब 2.5 करोड़ से 3 करोड़ तक चार्ज किये थे।

मनीष पॉल

मनीष पॉल टीवी पर बतौर एंकर नजर आते हैं। कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके मनीष अवॉर्ड फंक्शन में भी नजर आते हैं। मनीष हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ तक रुपए चार्ज करते हैं।

भारती सिंह और हर्ष

भारती और हर्ष दोनों की जोड़ी कॉमेडी शोज़ में नजर आती है। किसी भी शो के लिए दोनों लाखों रुपए चार्ज करते हैं। भारती की यदि बात करें तो वो हर एपिसोड 5 लाख जबकि हर्ष 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *