बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम अपने गुड लुक्स और एक्टिंग की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। साकिब कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सिरीज में काम कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 में भी साकिब के रुप में खुब जमे थे।साकिब सलीम का जन्म 8 April 1988 में नई दिल्ली में हुआ था। साकिब सलीम का असली नाम साकिब कुरैशी है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन Hindu College (DU) से की है। साकिब को एक्टिंग, डांसिंग, ट्रेवलिंग, राइटिंग करने का शौक है। साकिब को कार ड्राइव करने का भी शौक है। जिसमें में की उनके पास Ferrari और Jeep Wrangler है। साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखते हैं।
साकिब सलीम के घर में कुल 5 सदस्य है। उनके पिता समील कुरैशी जो कि Restaurateur है। उनकी माता अमीना कुरैशी। दो भाई नाइम कुरैशी और हशीन कुरैशी। एक बहन हुमा कुरैशी , जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी- साकिब सलीम की सगी बहन है फिलहाल साकिब, श्वेता तत्रिवेदी को डेट कर रहे हैं जो कि स्क्रिप्ट राइटर है।
Saqib Saleem Career
साकिब सलीम ने अपने करियर की शुरूआत साल 2011 में ‘Mujhse Fraandship Kroge’ फिल्म से की थी। जिसमें की उन्होंने अपनी एक्टींग के दम पर सबको दीवाना बना दिया था। जिसके लिए उन्हें Filmfare Awards के लिए नोमिनेट भी किया गया था। उसके बाद साकिब ने ZEE5, OTT प्लेटफॉर्म पर आई वेब सिरीज Rangbaaz में काम किया। इस सिरीज में भी शिव प्रकाश शुकला का किरदार निभाते हुए साकिब ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
साकिब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही समय-समय पर अपने अकांउट पर पोस्ट अपलोड करते रहते हैं। आइए देखते हैं Saqib Saleem की Hot Pics जिन्हें देखने के लिए फैन बेताब रहते हैं।