आज की दुनिया में ज्यादातर लोगों का मानना है कि “छोटा परिवार सुखी परिवार” और देखा जाये तो ये बात बिल्कुल सही भी है क्योंकि यदि परिवार छोटा होता है तो परिवार के मुखिया को परिवार की जिम्मेदारी उठाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती और छोटा परिवार होने से एक फायदा यह भी है कि इससे यदि आमदनी कम भी हो फिर भी परिवार का खर्चा आराम से चल जाता है.
वर्तमान समय में ज्यादातर माता-पिता एक या दो ही बच्चे चाहते हैं. उनका मानना यह है कि बच्चे जितने कम होंगे उनकी परवरिश भी उतने ही अच्छे से हो सकेगी लेकिन वही आज 21वीं सदी में भी कई ऐसे लोग हैं जोकि एक या दो बच्चे नहीं चाहते बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे चाहिए होते है और आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बच्चे पैदा करने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अमेरिका के न्यू मैक्सिको में रहने वाली एक मां ने 37 साल की उम्र में 11 बच्चों को जन्म दिया है और अगले साल मार्च में वह अपने 12वें बच्चे को जन्म देने वाली है. उसी मार्च 2021 में उनका सबसे बड़ा बेटा 12 साल का हो जाएगा. कर्टनी और उनके पति क्रिस रोजर्स हर साल बच्चा पैदा करने की अजीब वजह बताते हैं.
गौरतलब है कि 37 वर्षीय इस महिला का नाम कोर्टनी है और इनके पति का नाम क्रिस रोजर्स पादरी हैं. वही इस दंपत्ति की जब से शादी हुई है तब से कोर्टनी ने हर साल एक बच्चे को जन्म दिया है और ऐसा करते करते अब यह दंपति 11 बच्चों की माता-पिता है और अभी वह अपने 12वें बच्चे को जन्म देने वाली है.
कर्टनी का कहना है कि जब हमारी शादी हुई तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने बच्चों की मां बनूंगी। मैं 26 साल की उम्र में मैं पहली बार मां बनी. फिर वह हर साल गर्भवती हुई. मैं घर पर ही रहती हूं और अपने सभी बच्चों की देखभाल करता हूं. जब मैं कोई काम कर रही होती हूं तो मेरे बड़े बच्चे अपने छोटे भाई-बहनों के साथ खेलते हैं. इससे मुझे बहुत सहायता प्राप्त हुई.