56 साल की उम्र में इस एक्टर ने की तीसरी बार शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही हैं वायरल

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलन का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने 56 साल की उम्र में एक बार फिर से शादी कर ली है। अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले प्रकाश राज ने पोनी वर्मा के साथ शादी की थी।
शादी के 11 साल पूरे होने के बाद प्रकाश राज ने फिर एक बार अपनी पत्नी से शादी की । प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को वायरल करते हुये कहा कि उनका बेटा वेदांत अपने माता पिता की शादी फिर से एक बार देखना चाहता था।
इसके चलते उन्होंने फिर से एक बार शादी की है। अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुये उन्होंने लिखा कि यह काफी मजेदार रहा। उनके साथ रहने के लिए और एक अच्छी दोस्त बनने के लिए शुक्रिया। उनकी पत्नी के बनने के लिए धन्यवाद।
प्रकाश राज ने 45 साल की उम्र में पोनी के साथ शादी की थी। साल 2010 में दोनों ने शादी की उसके पहले दोनों एक फिल्म के सेट पर मिले थे, जहां पोनी अपने एक गीत की कोरियोग्राफी कर रही थी। प्रकाश राज अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी से साल 2009 में अलग हुए थे।
बता दें कि प्रकाश राज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी काफी मशहूर है। अधिकतर फिल्मों में प्रकाश ने विलेन की भूमिका निभाई है। उन्हें विलेन के किरदार में लोग काफी पसंद करते है। अपने अभिनय के अलावा प्रकाश राज अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है।