नए ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाएगा ये एक्टर, मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर

नए ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाएगा ये एक्टर, मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर
शक्तिमान पर फिल्म बनाने की जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं। शक्तिमान को 90 की दशक का सबसे बड़ा सुपरहीरो माना जाता था, अब वो एक बार फिर से लौट कर आ रहा है। इसका टीजर तो पहले ही सामने आ चुका है, फैंस को अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि इन सबके बीच फैंस को जिस बारे में जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो ये है कि इस बार लीड कैरेक्टर में कौन नजर आने वाला है। तो अब ‘शक्तिमान’ के लीड रोल का भी खुलासा हो गया है।

nakuul_mehta.jpg

सोशल मीडिया पर टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मुकेश खन्ना टीवी एक्टर नकुल मेहता के संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए है कि ये नकुल मेहता को मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ बनाने वाले हैं।

कौन हैं नकुल मेहता

मालूम हो नकुल मेहता को टीवी जगत का ऋतिक रोशन कहा जाता है। नकुल मेहता एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में आदित्य कुमार की मुख्य किरदार निभाने के कारण जाने जाते हैं। इसके अलावा ये स्टार प्लस के धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में शिवाय सिंह ओबरॉय नाम का मुख्य किरदार भी निभा चुके हैं। इन दिनों नकुल मेहता एक्ट्रेस दिशा परमार के संग मिलकर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रहे हैं।

 आपको बता दें ये फिल्म तीन भागों में बनाई जाएगी। सोनी पिक्चर्स के द्वारा रिलीज किए गए टीजर में देखने को मिला की मुंबई पर शैतान का साया पड़ रहा है। टीजर में ग्राफिक्स से एनिमेटेड शक्तिमान की ड्रेस और गंगाधर का चश्मा भी देखने को मिला।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया ‘शक्तिमान’ का टीजर

इस फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम ‘शक्तिमान’ फिल्म बना रहे हैं। फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि मैं आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो पूरा कर दिया है। ‘शक्तिमान’ फिल्म की घोषणा हो चुकी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

आपको बता दें, शक्तिमान के किरदार के अलावा अब फैंस इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म में बाकी के किरदार को कौन निभाने वाला है। अब फैंस ‘गीता विश्वास’, ‘जैकाल’ और ‘किलविश’ जैसे कैरेक्टर्स को निभाने वाले एक्टर्स को जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *