इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्मी दुनिया में नहीं मिली पहचान, मगर पर्सनल लाइफ को लेकर रहती है चर्चा में

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्मी दुनिया में नहीं मिली पहचान, मगर पर्सनल लाइफ को लेकर रहती है चर्चा में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सारी अभिनेत्रियां रह चुकी है, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर कोई खास मुकाम हासिल नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक अलग ही छवि बनी हुई है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कल्कि कोचलिन की। इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में की है, लेकिन इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। वहीं दूसरी और कल्कि कोचलिन सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर वक्त बिताना पसंद करती है।

कल्कि ने अपना पहला डेब्यू 2009 के दौरान ‘देव डी’ फिल्म से की थी। लेकिन देखा जाए तो उनकी निजी जिंदगी में कई बार उतार चढ़ाव होते रहे, जिसका असर फिल्मी करियर पर भी पड़ता रहा। एक बेहतरीन फिल्म करने के बावजूद भी ज्यादातर कल्कि को सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में ही काम मिलता रहा है।

बॉलीवुड

 

कल्कि ने ‘देव डी’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप से की शादी 

अगर हम इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो इनकी निजी जिंदगी ज्यादातर सुर्खियों में ही बनी रहती है। यहां तक कि कल्कि ने ‘देव डी’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप से 30 अप्रैल 2011 के दौरान शादी कर ली, लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

2013 के दौरान इन दोनों पति-पत्नी ने मिलकर एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि यह दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं, ताकि आगे चलकर इनका रिश्ता सुधर जाए। इसलिए यह तलाक अभी नहीं लेंगे, लेकिन इनका रिश्ता नहीं सुधरा जिस वजह से 2015 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

काफी समय तक कल्कि ने अपने आपको सिंगल रखना ही बेहतर समझा है, लेकिन कुछ समय से यह खबर आ रही थी कि कल्कि गाय हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में है। यहां तक कि 2020 में कल्कि ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं की है।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *