अजय देवगन का स्टारडम किसी से कम नहीं है। लेकिन शायद कम लोगों को ये बात पता होगी कि फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अजय देवगन के प्यार में इतनी पागल थी कि 24 घंटे केवल उन्हीं के सपने देखते थी। साल 1991 में अजय देवगन ने फिल्मी पर्दे पर लोगों का दिल जीता। लेकिन इस दौरान उनकी जोड़ी एक हीरोइन के साथ खूब चली। ये हीरोइन थी तब्बू। तब्बू भी अपने जमाने की फेमस अदाकारा रह चुकी हैं। उन्होंने अजय देवगन के साथ कई हिट फिल्में भी दी। इसलिए बॉलीवुड में य़े बात जमकर उड़ी की तब्बू और अजय देवगन के बीच कुछ तो पक रहा है।
आखिरकार तब्बू ने तोड़ी चुप्पी
पिछले साल तब्बू और अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई दिए।जिसके बाद उनके किसी ने ये पूछ ही लिया कि क्या सच में वो अजय देवगन के कारण ही अब तक कुंवारी हैं। बस फिर क्या था अजय देवगन का नाम सामने आते ही तब्बू ने अपने रिलेशनशिप को लेकर सबकुछ सच बोल डाला।तब्बू ने कहा कि “मैं हर दूसरे दिन अजय देवगन से उनकी शादी के बारे में बात करती हूं।” अजय देवगन को तब्बू अपनी फीलिंग्स भी बता चुकी हैं। यहां तक की तब्बू आज भी अपने भाई को अजय देवगन जैसा लड़का तलाशने को कहती हैं।
अजय़ देवगन ने भी दिया जवाब
अजय देवगन ने कहा तब्बू हमेशा से मेरे जैसा लड़का चाहती थी। लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें मेरे जैसा लड़का नहीं मिला।तो वह अभी भी कुंवारी है। इससे पहले अजय देवगन ने कहा था कि- ये बात मेरी पत्नी काजोल भी जानती हैं और आपको बता दें कि काजोल को इससे कोई दिक्कत नहीं है।