एक कपल 5 लाख में एक बिल्ली का बच्चा घर लाया बाद में पता चला की वो बिल्ली का बच्चा नहीं हैं -तुरन्त वन विभाग को आना पडा

एक कपल 5 लाख में एक बिल्ली का बच्चा घर लाया बाद में पता चला की वो बिल्ली का बच्चा नहीं हैं -तुरन्त वन विभाग को आना पडा
फ्रांस में एक कपल उस समय दंग रह गया जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो खास बिल्ली का बच्चा मंगवाया था, वो शावक (बाघ का बच्चा) निकला. TNN की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के NORMANDY में एक कपल को सवाना किस्म की बिल्ली चाहिए थी, इसी से संबंधित उन्होंने एक विज्ञापन पढ़ा और आर्डर दे दिया, दो साल पहले इस खरीदारी के लिए उन लोगों ने लगभग 5 लाख अलग रख लिए और बिल्ली को आनलाइन खरीदा.
जब वो आया तो उन्हें पता चला कि उन्होंने जिस बच्चे को बिल्ली के बच्चा समझकर खरीदा है वो तो असल में बाघ का बच्चा है. गौरतलब है कि इस कपल के घर में एक नन्हा टाइगर भी था. इस नन्हें बाघ की असलियत धीरे-धीरे 2018 में सामने आने लगे. इसके बाद जब खोजबीन हुई और इस केस में पुलिसिया जांच शुरु हुई तो सामने आया कि ये बिल्ली दरअसल सुमात्रा टाइगर है.
जानकारी के सामने आने के साथ ही शावक को फ्रांस की बायोडायर्सिटी टीम के हवाले कर दिया गया जहां पर उसकी देख-रेख की जा रही है. सुमात्रा टाइगर मूल रुप से इंडोनेशिया के हैं जो कि दुर्ल प्रजाति के जानवरों की श्रेणी में आते हैं. इस समय दुनिया में केवल 400 सुमात्रा बाघ के बच्चे हैं.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *