बेशरम रंग आने पर इस मशहूर एक्ट्रेस ने दी दीपिका पादुकोण को टक्कर, वीडियो हो रहा वायरल

बेशरम रंग आने पर इस मशहूर एक्ट्रेस ने दी दीपिका पादुकोण को टक्कर, वीडियो हो रहा वायरल

कच्चा बादाम गाने से फेमस हुई इस एक्ट्रेस अंजलि अरोरा सोशल मीडिया में एक जाना पहचाना नाम है।कच्चा बादाम गाने के बाद अंजलि अरोड़ा को कंगना रानावत के शोर लॉकअप में देखा गया था। इस शो से उन्हें बेशुमार पॉपुलैरिटी मिली।फिलहाल एक्ट्रेस सोशल मीडिया में अपने जलवे दिखाती नजर आती है। सोशल मीडिया में तरह तरह के वीडियो डालने पर अक्सर तारीफ मिलती है लेकिन कई बार उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है। एक बार फिर अंजलि आरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह पठान फ़िल्म के गाने बेशरम रंग पर डांस करती नजर आए। अपनी अदाओं से उन्होंने इस गाने मे बेहतरीन डांस पेश किया।

अंजलि अरोड़ा के बेशर्म रंग वाले इस वीडियो को देखकर लगता है कि वह उन्हें कॉम्पिटिशन देने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इस वीडियो को देखकर लोगो ने कई तरह के कमेंट्स करनी शुरू कर दिए। कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया तो कई लोग उनके तारीफ करते हुए भी नजर आए। अंजलि अरोरा ने इस गाने के लिए टॉप शार्ट रैप स्कर्ट पहनकर डांस किया। पर कई तरह के मिलेजुले कमेंट्स आने लगे। ज्यादातर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उनका यह डांस लोगो को रिझाना सका। लोगों के तरह तरह की कमेंट्स अंजलि अरोरा के अकाउंट पर देखे जा सकते हैं।

ये कहा जा सकता कि इस बार अंजलि इसका जलवा बेअसर रह गया। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। वैसे यह पहली बार नहीं है जब अंजलि अरोड़ा को ट्रोल किया गया हो इससे पहले भी वह कई बार ट्रोल हो चुकी है। इन वीडियो के अलावा उनका नाम एमएमएस स्कैंडल के समय काफी उछाला गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

अपने एमएमएस स्कैंडल पर उन्होंने इस बात से साफतौर पर इनकार कर दिया था। उन्होंने इस वीडियो को उनके इमेज खराब करने की कोशिश बताई थी।जो वीडियो लीक हुआ था उसमें कई इंटीमेट सीन थे, लड़की का अंजलि होने का दावा किया जा रहा था। अंजलि को लॉकअप से निकलने के बाद काफी म्यूजिक विडियोज में देखा गया था।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *