टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने फख्र से INS Vikrant संग दिए पोज, तिरंगे को सैल्यूट करते हुए वायरल हुई PHOTOS

टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने फख्र से INS Vikrant संग दिए पोज, तिरंगे को सैल्यूट करते हुए वायरल हुई PHOTOS

Shraddha Arya PICS With INS Vikrant: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Photos) ने सोशल मीडिया पर इंडियन जहाज INS Vikrant के सामने तस्वीरें क्लिक कराकर शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं श्रद्धा आर्या एक प्राउड मर्चेंट नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) की वाइफ हैं।

हाल ही में, श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya PICS With INS Vikrant) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देश की भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ की अपनी कुछ देशभक्तिपूर्ण तस्वीरें शेयर की है।

फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस, नीले रंग के हैंडबैग और गॉगल्स में खूबसूरत लग रही हैं।

फोटोज को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा ‘द प्राइड ऑफ इंडिया. द जायंट जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है, INSVIKRANT P.S.

श्रद्धा ने कैप्शन में ये भी बताया है कि ये तस्वीरें (Shraddha Arya ki INS Vikrant ke sath photo) परमिशन लेने और अप्रूव के बाद ही पोस्ट की गई हैं। उन्होंने लिखा, “ली गईं तस्वीरें जरूरी परमिशन और अप्रूवल के बाद ही पोस्ट की हैं।”

तस्वीरों में श्रद्धा आर्या जहाज पर लगे तिरंगे को सेल्यूट कर रही है।

एक्ट्रेस की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

नौसेना अफसर राहुल नागल (Rahul Nagal) को करीब एक साल तक डेटिंग करने के बाद श्रद्धा ने 13 नवंबर को सगाई की और 16 नवंबर 2021 को उनकी शादी हुई थी।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *