इस हॉलीवुड फैशन डिजाइनर ने की उर्फी जावेद की तारीफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस हॉलीवुड फैशन डिजाइनर ने की उर्फी जावेद की तारीफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिग बॉस’ ओटीटी के पहले सीजन से लाइमलाइट में आई उर्फी जावेद को आज कौन नहीं जानता। वह अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं और अक्सर नेटिजन्स के निशाने पर आ जाती हैं। भारत में लोग भले ही उर्फी के आउटफिट्स को अजीब माना जाता है, लेकिन ब्रिटेन और अमेरिका पर उनका जादू चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, इंटरनेशनल लेवल पर उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हुई है। इस रिपोर्ट में हम पूरा मामला जानते हैं

विदेश में उर्फी की फैन

उर्फी, ज्यादातर ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिससे लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो और वह चर्चाओं में बनी रहें। इसके लिए ही पिछले दिनों उर्फी ने ब्रिटिश-अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैरिस रीड के डिजाइन से प्रेरित होकर एक आउटफिट ड्रेस डिजाइन कराई थी। इस ड्रेस में उर्फी की तस्वीरें इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हुईं कि खुद हैरिस रीड की इसपर नजर पड़ गई। हैरिस, उर्फी को अपने डिजाइन से इंस्पायर्ड ड्रेस में देख उनकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाईं। हैरिस ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर उर्फी जावेद की तारीफों के पुल बांध दिए।

स्टोरी पर हैरिस ने की उर्फी की तारीफ

मशहूर फैशन डिजाइनर हैरिस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्फी काफी पॉपुलर हैं, जिसने मेरे डिजाइन का भी रीमेक बना दिया है। उसकी इस वीडियो को मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं।” बता दें कि हैरिस रीड हॉलीवुड की बहुत ही फेमस फैशन डिजाइनर हैं, जो बहुत से स्टार्स के आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं। इन स्टार्स में एम्मा वाटसन, हैरी स्टाइल्स जैसे कई नाम शामिल हैं। हैरिस की स्टोरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी ने बदला अपना नाम

बीते दिनों उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी, जिस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की थी। अभिनेत्री ने लिखा, ‘हेलो दोस्तों, मैंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदल लिया है। मेरा नाम का उच्चारण पहले जैसा ही होगा बस स्पेलिंग में बदलाव किए हैं। मैं बस सबसे गुजारिश करती हूं कि वह आगे से मेरे नाम की स्पेलिंग सही से लिखें, ताकी मुझे भी याद रहे। मैं भी अक्सर भूल जाती हूं। लव यू! थेंक्यू।’ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *