आईपीएल में नहीं मिला इस भारतीय दिग्गज को मौका, विदेशी टीम में रहकर किया कमाल

आईपीएल में नहीं मिला इस भारतीय दिग्गज को मौका, विदेशी टीम में रहकर किया कमाल

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो गई है। आईपीएल के इस सोलवे सीजन के मुकाबले अलग-अलग शहरों में देखने को मिल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है लेकिन आप देख सकते हैं कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी नहीं दिखाई दे रहा है और अब यह विदेशी जमीन पर खेलता हुआ नजर आ रहा है और साथ में विदेशी टीम के नेतृत्व में भी लगा हुआ है। बता दे यह खिलाड़ी अब विदेशी टीम में रहकर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और इस ने अपने बल्ले से शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया है।

शानदार बल्लेबाजी के कारण बने कप्तान

हम भारतीय टीम के जिस धुरंधर और शानदार बल्लेबाज की बात कर रहे है उसका नाम है चेतेश्वर पुजारा। बता दे पुजारा को आईपीएल के दौरान कभी भी टीमों के द्वारा नहीं लिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब चेतेश्वर को विदेशी टीम का हिस्सा बनाया गया है, यह इससे पहले भी कई बार विदेशी टीम में खेलते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन खास बात यह है कि अब यह कप्तानी में भी डेब्यू कर चुके है। पुजारा ने बल्लेबाजी करते हुए मैदान में शतक जड़ दिया है। यह शतक उन्होंने ससेक्स की टीम के लिए जड़ा है।

आईपीएल

अपनी बल्लेबाजी से लगाए 13 चौके और एक छक्का

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स की टीम की तरफ से खेलते हुए डरहम की टीम के खिलाफ शतक जड़ दिया है। बता दे यह इस समय टीम की कप्तानी भी अपने हाथ में लिए हुए हैं। इस मैच के दौरान उन्होंने 134 गेंदों पर सैकड़ा लगाया। एक समय ऐसा था जब 2 विकेट पर उनका स्कोर 44 था लेकिन जैसे ही पुजारा आये उन्होंने 163 गेंदों पर 115 रन जड़ दिए और खिलाड़ी टॉम क्लार्क के साथ मिलकर 112 बनाये। इस मैच में ससेक्स की टीम ने डरहम की टीम को 376 रन पर आउट कर दिया था।

पुजारा के साथ में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ओलिवर कार्टर ने भी 96 गेंदों पर 7 चौके लगाए और 41 रन अपने नाम किए। वहीं नाथन एंड्रयू ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय पर 69 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए और 36 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद दिखाई दिए। जब दिन का खेल समाप्त हुआ तो ससेक्स की टीम 332 रन बना चुकी थी और अपने 9 विकेट भी गंवा चुकी थी लेकिन ससेक्स इस समय तक डरहम की टीम से 44 रनो से पीछे थी।

डरहम के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी

इससे पहले डरहम की टीम के कप्तान एलेक्स लीस ने 79 रन और माइकल जोन्स ने 87 रन बनाए और इन दोनों की जोड़ी ने कमाल करते हुए साथ में मिलकर अपनी टीम के लिए 142 रनों की पारी खेली। कप्तान एलेक्स ने अपनी बल्लेबाजी से 85 गेंदों पर14 चौके लगाए वहीं दूसरी तरफ जोन्स ने 156 गेंदों पर 13 चौके लगाकर 87 रन अपने नाम किए।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *