भाभी जी घर पर हैं के मलखान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है हैं कुछ काम, जानिए मलखान के परिवार कैसे रहेगा ?

भाभी जी घर पर हैं के मलखान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है हैं कुछ काम, जानिए मलखान के परिवार कैसे रहेगा ?

भाभी जी घर पर है फेम Dipesh Bhan के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। अभी भी लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि दीपेश भान अब हम लोगों के बीच नहीं है। क्रिकेट खेलते हुए अचानक ही दीपेश भान गिर पड़े उन्हें आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दीपेश के इस आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

पिछले 7 महीने पहले ही Dipesh Bhan की मां की मौत हुई थी। अब 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश भान महज 41 की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। दीपेश भान पूरी तरह से फिट थे और अपनी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखते थे। उनके साथ काम करने वाले सभी को-एक्टर्स बता रहे हैं कि वह जिम जाने के बाद वह क्रिकेट खेलने आए थे क्योंकि शूट शुरू होने में कुछ समय बाकी था और उनका यह रोज का रूटीन था।

दीपेश भान ने कविता कौशिक के साथ FIR, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘मे आई कम इन मैडम?’ में भी काम किया था। ‘भाबी जी…’ में उनके डायलॉग्स लोगों को बेहद ही पसंद थे।अलीगढ़ की बृज भाषा में दिपेश भान के डायलॉग्स, ‘का चल्लो है?’, ‘का होरो है?’ जैसे पंचलाइन ने ही उनके किरदार को फेमस बनाया था।

दीपेश ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि दिल्ली के थिएटर के दिनों में उन्होंने ब्रज भाषा सीखी थी। एक टीचर ने उस समय उन्हें अलग-अलग भाषाओं को समझने की सलाह दी थी। टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर है” के ऑडिशन के दौरान दीपेश ने अपने किरदार के लिए ब्रज भाषा का इस्तेमाल किया और निर्देशक शशांक बाली को ये इतना पसंद आया कि वो फ़ौरन ही सिलेक्ट हो गए थे।

दिल्ली में जन्में दीपेश (Dipesh Bhan) ने ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी थी और साल 2005 में मुंबई शिफ्ट हो गए। दीपेश ने तीन साल पहले साल 2018 में ही शादी की थी। दीपेश की वाइफ इंडस्ट्री की नहीं हैं। दीपेश साल 2021 में पिता बनने वाले दीपेश अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं। ‘भाबी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल में अपनी अलग बोली और कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस दीपेश (Dipesh Bhan) को हर एपिसोड के लिए 25 हजार रुपये सैलरी मिलते थे। ऐसे वो महीने भर में लाखों रुपये की कमाई कर लेते थे।

लाखों लोगों के चहेते बन चुके दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल में गोरी मेम का किरदार निभा चुकी सौम्या टंडन ने बताया कि दीपेश भान की पत्नी और उनके बेटे मलखान का रो-रोकर बुरा हाल था। दीपेश की पत्नी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अपने सेंस में नहीं हैं।

दीपेश के जाने के बाद उनकी पत्नी के सामने सबसे बड़े चुनौती है, लाखों का होमलोन भरना। फिलहाल दीपेश की पत्नी के पास नौकरी भी नहीं है। वह एक हाउसवाइफ है। मुंबई शिफ्ट होने के बाद ने घर खरीदा था, जिसका होमलोन अभी बाकी है। हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *