Bigg boss 16 Contestant Fees Amount: देश के मोस्ट पॉपुलर एंड कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर तो काफी बातें हो रही थी और उन्होंने अपनी फीस को लेकर सफाई भी दी थी। सलमान के बाद घर में कैद हुए कंटेस्टेंट की फीस की मोटी मोटी रकम की चर्चाएं टेलीविजन वर्ल्ड में सुर्खियों में है।
खबरों के अनुसार अब तक बिग बॉस में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट में सबसे तगड़ी और मोटी फीस (boss 16 Contestant Fees Amount) पने वाली कंटेस्टेंट के तौर पर इमली फेम स्टार सुबुंल तौकीर खान का नाम सामने आया है। इमली स्टार सुबुंल तौकीर के अलावा भी इस सीजन में अन्य कंटेस्टेंट भी बंपर फीस वसूल रहे है। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि कौन से कंटेस्टेंट की कितनी फीस है।
सुंबुल तौकीर
‘इमली’ (Imlie) सीरियल से देशभर के घर-घर में फेमस हुई सुबुंल तौकीर खान की बिग बॉस हाउस में एंट्री जबरदस्त रही। बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर ही अपनी धमाकेदार पर परफॉर्मेंस के साथ सुबुंल ने शो के फैन्स का दिल जीत लिया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि शो के होस्ट सलमान को भी सुबुंल का अंदाज बडा ही एंटरटेनिंग लगा। अब सुबुंल के इस शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक इस शो के लिए 19 साल की और घर की सबसे छोटी सदस्य सुबुंल हर हफ्ते 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
टीना दत्ता
बिग बॉस शो में एंट्री करने वाली उतरन फेम इच्छा यानी टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को इस सीजन का एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहा जा रहा है। खबरों के अनुसार नेशनल क्रश बन चुकी टीना दत्ता को शो के लिए हर हफ्ते 8-9 लाख रुपये पेमेंट किया जाता हैं।
निम्रत कौर आहलूवालिया
इस शो में पहली कंटेस्टेंट छोटी सरदारनी उर्फ निम्रत कौर अहलूवालिया शो की पहली कैप्टन भी बन गई हैं। खबरों के अनुसार शो के लिए निम्रत कौर 7.5 से 8 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
फेमिना मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह
कुशीनगर की ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी और फेमिना मिस इंडिया की रनर अप मान्या सिंह ने बिग बॉस 16 के सीजन मेंएंट्री करते ही अपने स्ट्रग्ल स्टोरी से सलमान के साथ-साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया। खबरों के अनुसार शो के लिए मान्या को हर एपिसोड के लिए 6-7 लाख रुपये दिए जाएंगे।
अंकित गुप्ता
बिग बॉस शो में एंट्री करने वाले उडारियां फेम फतेह यानी अंकित गुप्ता को लेकर जानकारी है कि वह बिग बॉस शो के लिए हर हफ्ते 5-6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी
उड़ारिया शो लीड की एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने को स्टार अंकित के साथ कपल एंट्री की। चर्चा है कि प्रियंका हर हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
साजिद खान
बॉलीवुड के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल हस्ती साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री टॉक ऑफ द टाउन बनी हुआ है। शो के लिए हर हफ्ते साजिद 4 से 5 लाख रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं।
सौंदर्या शर्मा
पेशे से डेनटिस्ट और एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा बिग बॉस की बोल्ड कंटेस्टेंट वेबसीरीज का जाना माना चहरा है। सौंदर्या को हर हफ्ते 4-5 लाख रुपये फीस के तौर पर अदा किए जाएंगे।
Hay