बी टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स और रिलेशनशिप से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। आपने उनका जिम लुक तो देखा ही होगा। मलाइका अरोड़ा अक्सर जिम वियर बेहद बोल्ड पहना करती हैं, जिसमें उनकी बॉडी का परफ़ेक्ट शेप बहुत अच्छे से नज़र आता है। मलाइका अरोड़ा इस टाइम अपने से कई साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं हैं।
अरबाज़ ख़ान से दूरी बनाने के बाद से ही वह अर्जुन कपूर के साथ हैं। उनका रिलेशन भी काफ़ी सुर्ख़ियों में रहता है। हालाँकि कुछ दिन पहले वह एयरपोर्ट पर अरबाज़ ख़ान के साथ स्पॉट की गई थी। दरअसल अरबाज़ खान और मलाइका अपने बेटे को सी ऑफ़ करने एयरपोर्ट पहुँचे थे। अब उनका फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड का लुक चर्चाओं में हैं ।
हॉट लुक में नज़र आई मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने येलो कलर की फ्रंट ऑपन स्लिट ड्रेस पहन रखी है, जिसका गला कुछ ज़्यादा ही डीप है। इसके साथ उन्होनें गले में मल्टी चैन भी डाल रखी है, जो उनके इस लुक को और बोल्ड बना रही है।
View this post on Instagram
उन्होंने बालो की पोनी बना रखी है, जो काफ़ी क्लासी लुक दे रही है। इस ड्रेस की तस्वीरें मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी कुछ लोगों को मलाइका का यह लुक बहुत पसंद आया तो कुछ ने उर्फी जावेद से मलाइका की तुलना कर दी ।
बहुत महंगी हैं मलाइका की यह ड्रेस
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में सेक्सी प्लंजिंग नेकलाइन के साथ मलाइका अरोड़ा की येलो हाई स्लिट ड्रेस की कीमत लगभग 3,66,000 रुपये है। ड्रेस ही नहीं मलाइका अरोड़ा के जिम वियर की भी कीमत हज़ारों में होती हैं। मलाइका अरोड़ा जिस कार से सफर करती हैं, वह लेंड रोवर कंपनी की हैं । जिसको दुनिया की आराम दायक, मज़बूत और महंगी कार बनाने वाली कंपनी में गिना जाता हैं ।