By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
Bwood TadkaBwood Tadka
Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
  • About
  • Contact Us
  • Fact-checking Policy
  • Ethics Policy
  • Corrections Policy
  • Ownership & funding information
  • Editorial team information
  • Privacy Policy
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.
Bwood Tadka > Blog > Offbeat > यदि आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो संभल जाये- भारी मुसीबत में पड सकते हो

यदि आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो संभल जाये- भारी मुसीबत में पड सकते हो

Smina Sumra
Last updated: 2022/08/26 at 7:26 AM
Smina Sumra Offbeat
Share
6 Min Read

Multiple Bank Account: अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है और आप उसको यूज नहीं करते हैं तो कुछ ही दिनों में वह deactivate हो जाता है। इतना ही नहीं आप को मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर भी आपको बैंक अकाउंट पर जुर्माना लग सकता है।

Multiple Bank Account Pros and Cons: केंद्र सरकार (Central Government) का सबसे बड़ा प्रयास यही है कि देश के हर राज्य व शहर में बैंकिंग सेवाओं (Banking Facility) का लाभ मिल पाए। इसके लिए हर व्यक्ति के पास बैंक होना भी बेहद ही जरूरी है। सरकार भी प्रधानमंत्री जनधन खाते (Pradhan Mantri Jan Dhan Account) के द्वारा देश के हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है।

आजकल बिना सेविंग अकाउंट (Saving Account) अपना काम चलना बड़ा ही कठिन मामला है। वर्तमान समय में हमें मुश्किल से ऐसा कोई एक आदमी मिलेगा जिसका कोई सेविंग अकाउंट ना हो। लेकिन हम देखते हैं कि कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक में सेविंग अकाउंट होते हैं। कई बार जॉब करने वाले लोगों को उनकी संस्था सेविंग अकाउंट खुलवा (Saving Account Opening) देती है और नौकरी के बाद वह उस अकाउंट को बंद करना ही भूल जाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एकसे अधिक बैंक में अकाउंट रखने के आपको फायदे तो है लेकिन इसके आपको कुछ नुकसान (Pros and Cons of Multiple Bank Account) भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आगे हम आपको बता रहे हैं कि एक से ज्यादा अधिक बैंक अकाउंट होने पर आपको फायदे के साथ ही कौन-कौन से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर होगा है यह नुकसान-

1. सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर पड़ेगा असर

अगर आप मल्टीपल अकाउंट (Multiple Bank Account) होल्डर्स है और आप अपने बैंक के खाते का काफी लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो वह निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर बैंक आपको उस अकाउंट पर जुर्माना भी लगा सकता है। इस जुर्माने के कारण आपके ग्राहक को सिबिल स्कोर भी इसका असर पड़ सकता है।

2. देना पड़ सकता है ज्यादा पैसे का भुगतान

आजकल लोग डेबिट कार्ड और SMS Alert, लोन आदि की सुविधा के लिए भी एक से अधिक बैंक अकाउंट ओपन करवाते हैं। लेकिन इसलिए इस सुविधा के लिए सभी बैंक अपने कस्टमर्स से अलग-अलग सर्विस चार्ज (Banking Service Charge) भी वसूलता है। यही वजह है कि एक से अधिक बैंक अकाउंट (Multiple Bank Account) होने पर आपको अलग-अलग बैंकों के सर्विस चार्ज पे करने होंगे। ऐसे में इस कारण आपको हर साल पैसे का अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।

3. हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार

कई बार ऐसा होता है कि हम एक से अधिक बैंक अकाउंट (Multiple Bank Account) होल्डर्स होते हैं इसलिए हम अपने सभी अकाउंट की सही इंफॉर्मेशन रखने में सक्षम नहीं होते हैं। इन संजोगो में फ्रॉड करने वाले लोग अपने पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी चुराकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। इसलिए एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर आप फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं।

4. ITR भरने में हो सकती है दिक्कत

इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करते वक्त हमें अपने सभी बैंक खातों और उनमें जमा रकम की जानकारी भी दर्ज करनी होती है। ऐसे में कई बार सभी बैंक अकाउंट की डिटेल निकालने में परेशानी हो सकती है उसको यदि हम अपने रिटर्न दाखिल करते वक्त किसी अकाउंट को दर्ज करना भूल जाते हैं तो हमें अधिक ब्याज का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट के फायदे

1. अपनी जरूरत के अनुसार निवेश

एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर हमें नुकसान तो होता ही है लेकिन इसके कुछ फायदे (Multiple Bank Account Benefits) भी हैं। जैसे कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से घर, बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के खर्चों के लिए अलग-अलग निवेश (Invest) कर सकते हैं। अलग-अलग बैंक खातों में आप निवेश करके अपने भविष्य के गोल्स को बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

2. नहीं होती लिक्विडिटी की कमी

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने का सबसे बड़ा फायदा (Multiple Bank Account Benefits) यह है कि आपके पास लिक्विडिटी यानी तरलता की कोई भी कमी नहीं होती है। आप अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक को एटीएम (ATM) के जरिए पैसों की भी withdrawal कर सकते हैं।

TAGGED: Aadhaar Card, Banking Service Charge, CIBIL Score, Income Tax Return, Multiple Bank Account, Pros and Cons of Multiple Bank Account

Sign Up For Daily Newsletter

Be keep up! Get the latest breaking news delivered straight to your inbox.
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our Terms of Use and acknowledge the data practices in our Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.
Share This Article
Twitter LinkedIn Reddit Email Copy Link
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?