सोशल मीडिया में छाया तीन सर वाला सांप, जानें इस तस्वीर के पीछे की अद्भुत कहानी

सोशल मीडिया में छाया तीन सर वाला सांप, जानें इस तस्वीर के पीछे की अद्भुत कहानी

एक तस्वीर जिसने सोशल मीडिया में रहने वाले सबको शक्ति में डाल रखा है वह तस्वीर है तीन सिर वाले सांप की। जी हाँ एक तस्वीर जो काफी दिनों से वायरल हो रही है उसमें एक पेड़ पर तीन सर वाले सांप की तस्वीर साफ नजर आ रही है। लेकिन इस तस्वीर को लेने वाले रॉब अल्लम ने बताया कि या सिर्फ रौशनी की एक चाल है। तस्वीर के वायरल होते ही लोगों के मन में यह जरूर आया कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है। वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर को सच मानते हुए चमत्कार माना। परन्तु फोटोग्राफर रॉब ने बताया की यह अटैक्स एटलस है।

यह देखने में बिल्कुल सांप जैसा दिखता है लेकिन असल में यह अटैक्स एटलस है। इसके पंख लोगों के लिए भ्रम पैदा करता है जिससे यह बिल्कुल सांप की तरह दिखने लगता है। इस के पंख इस लगभग 11 इंच लंबे होते हैं। इन पंख की मदद से वह अपने आप को शिकारियों से बचाए रखने में कामयाब हो पाता है।

रॉब ने बताया कि अटैक्स एटलस नामक यह कीड़ा पृथ्वी का सबसे बड़ा कीड़ा है और यह केवल दो सप्ताह तक जीवित रह सकता है। इस कीड़े के व्यस्क जीवन में प्रवेश करने के बाद एक ही उद्देश्य रह जाता है, वह है अंडे देना।

जब यह अंडे देता है तब से लेकर जब तक उसके बच्चे बाहर नहीं आ जाते तब तक वह सांप की तरह बन कर उनकी रक्षा करता है। या खास तौर पर फिलीपींस और पूरे एशिया में पाया जाता है। लेकिन अब यह विलुप्त के कगार पर आ गया है।

रॉब जिसे फोटोग्राफी का बेहद शौक है उन्होंने कुछ समय पहले यह तीन सिर वाले सांप की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसे देखते ही लोगों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो गयी। पहली नज़र में यह बिलकुल सांप जैसी लगती है लेकिन इसके पीछे की कहानी इससे यह पता चलता है कि इस दुनिया में कुदरत के कई करिश्मे मौजूद है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *