Tiger 3 film collection : बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 की दहाड़ , कमाई में तोड़े सभी रिकॉर्ड

Tiger 3 film collection

Sumandeep Kaur
3 Min Read
Tiger 3 film collection

Tiger 3 film collection की बात करे तो आपको बताए दे की इस फिल्म ने अब तक की सब फिल्म में से ज्यादा कमाई की है। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की अब तक दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में इस की टोटल कमाई 244.80 करोड़ रुपए है। सलमान खान के फैंस ने इस फिल्म की खूब सहराना की है दर्सको को यह फिल्म बहुत ही पसद आयी है।

टाइगर 3 रिलीज

टाइगर 3, 12 नवम्बर को रिलीज की गई थी।  जैसे ही टाइगर 3  रिलीज हुई। लोग सिनेमा घरों में सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म देखने को पुहच गए। टाइगर 3 ने रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में ही 244 करोड का कलेक्शन किया।

टाइगर 3 फिल्म की टोटल कमाई

पहला दिन – 44.5 करोड़
दूसरा दिन – 59.25 करोड़
तीसरा दिन – 44.3 करोड़
चौथा दिन – 21.1 करोड़
पांचवां दिन – 18.5 करोड़
छठा दिन – 13.25 करोड़
सातवां दिन – 18.5 करोड़
आठवां दिन – 10.5 करोड़
नौवां दिन – 7.35 करोड़
दसवां दिन – 6.5 करोड़

फिल्म क्यो है चर्चा में

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भारत में ही नहीं बल्कि देशो विदेशो में भी जबरदस्त कमाई कर रही  है। टाइगर 3 में सालमन खान और कटरीना कैफ के एक्शन किदार को दर्शको ने बहुत पसंद किया है। लोगो ने कहा की है की सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म में बहुत सुंदर लग रही है। वही टाइगर 3 में विलेन बने इमरान हासमी को लोगो ने बहुत पसद किया है उनकी एक्टिंग की लोगो ने खूब तारीफ की है।

सलमान खान की कुछ खाश फिल्मे

टाइगर 3 में शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन ने भी कैमियो किया है. दोनों सितारे पठान और वॉर वाले रोल में नजर आते हैं। इस पहले भी सलमान खान की इस तरह की बहुत सारी फिल्म आ चुकी है जिसमे एक था टाइगर, टाइगर  जिंदा है ,पठान, वॉर यह फिल्मे भी लोगो को बहुत पसद आयी थी।

Must read :Tiger 3 film collection : बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 की दहाड़ , कमाई में तोड़े सभी रिकॉर्ड

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *