टाइगर श्रॉफ का जीवन, पत्नी, बच्चे और उनकी फिल्मी दुनिया के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प बातें

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Actor Tiger Shroff : बॉलीवुड के जाने-माने भारतीय अभिनेता जैकी श्रॉफ के लाडले बेटे टाइगर श्रॉफ ( bollywood actor tiger shroff ) ने अपने डांस और एक्टिंग स्किल से सभी को दीवाना बना रखा है. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. उनकी पहली फिल्म को ही अब तक चार अवार्ड मिल चुके हैं. जिसमें बॉलीवुड का सबसे ज्यादा कीमती मेल डेब्यू अवार्ड ( tiger shroff male debue award ) भी शामिल है. साल 2020 में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. इससे पहले उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो भी की थी. जिसका नाम “unbelievable” था. इस वीडियो में टाइगर के डांसिंग स्किल को काफी सराहा गया था.

टाइगर श्रॉफ का वास्तविक नाम जय हेमंत श्रॉफ ( tiger shroff real name ) है. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम जय हेमंत श्रॉफ से बदलकर टाइगर श्रॉफ कर लिया. टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था. मुंबई में पले बडे टाइगर श्रॉफ को हमेशा से ही एक्टर बनना था. टाइगर की मां का ( tiger shroff mother ) नाम आयशा श्रॉफ है. आयशा श्रॉफ भी एक अभिनेत्री रह चुकी हैं.

आपको बता दें कि उनकी एक छोटी बहन ( tiger shroff sister )  भी है जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है. दोनों ही भाई बहनों के बीच में काफी प्यार है. इनकी बॉन्डिंग बिल्कुल आम सिबलिंग की बॉन्डिंग की तरह ही है.

टाइगर की डेब्यू फिल्म का नाम हीरोपंती था. हीरोपंति शब्बीर खान के निर्देशन तले बनी थी और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया था. उसके बाद उन्हें काफी सारी म्यूजिक एल्बम भी मिलीं. “जिंदगी आ रहा हूं मैं”, “चल वहां जाते हैं” जैसी एल्बम से उन्हें एक नई पहचान मिल गई. फिलहाल टाइगर अपनी आने वाली फिल्म बागी 3 ( tiger shroff upcoming film )  की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अगर बात टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में लाने की करें तो साजिद नाडियावाला का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी वजह से ही टाइगर फिल्मों में कदम रख पाए हैं. इसके साथ आमिर खान की बॉडी के लिए ट्रेनिंग भी टाइगर श्रॉफ ( tiger shroff marshal art )  ने दी थी तभी आमिर खान के साथ टाइगर श्रॉफ की काफी अच्छी जम रही थी.

आमिर ने टाइगर श्रॉफ को वादा भी किया कि वह आगे कोई ना कोई फिल्म उनके साथ जरूर करना चाहेंगे लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है. आपको बता दें एक्टिंग के साथ-साथ टाइगर को मार्शल आर्ट्स का भी बहुत ज्यादा शौक है.

स्पोर्ट्स में भी आने वाले काफी सारे आउटडोर गेम्स में वह अव्वल दर्जे की रुचि रखते हैं.

Read More :

अनुपमा सीरियल की स्टार कास्ट को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखिए कुछ पिक्चर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *