काफी संघर्ष भरा रहा था टिकटोकर रियाज अली का जीवन आप भी सुनेंगे तो रह जाएंगे हैरान

Muskan Baslas
3 Min Read

Tiktok Star Riaaz Ali : दोस्तों आपने टिकटोक के बारे में तो सुना ही होगा हालांकि कोरोना के दौरान लॉकडाउन के समय में इस ऐप पर लोगों ने काफी आपत्ति भी जताई थी इसलिए इंडिया में टिकटोक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. लेकिन कई ऐसे लोग थे जो टिक टॉक की वजह से काफी फेमस ( social media influencer riaaz ali ) हो गए ऐसा ही एक नाम रियाज अली का है. रियाज ( riaaz ali ) को इंडिया के बेस्ट सोशल मिडिया स्टार में से एक माना जाता था. हालांकि आज भी लोग उनको देखना काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर ( tiktok star riaaz ali ) रियाज के मिलियन में फॉलोअर्स हैं.

टिक टॉक पर रियाज अली के चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके हेयरस्टाइल ( riaaz ali hairstyle ) पर भी लाखों लोग अपना दिल हार बैठे थे. हालांकि उनके स्टाइल को काफी लोगों ने कॉपी भी किया था.

रियाज अली का पूरा नाम रियाज आफरीन है. वह मात्र 19 साल के हैं और एक सोशल मीडिया स्टार के रूप में अपना जीवन बिता रहे हैं.

टिक टॉक का आना उनके लिए काफी वरदान साबित हुआ और उनकी जिंदगी में अलग तरीके का टर्निंग प्वाइंट आया. आपको बता दें कि रियाज अली भूटान से ताल्लुक रखते हैं अब तो रियाज़ अपनी बहन के साथ भी वीडियोज बनाते रहते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं दोस्तों का कहना है कि रियाज ने वीडियो बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था

जब उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया तो लोग उनका काफी मजाक उड़ाते थे. रियाज को एक्टिंग करना काफी पसंद है. वह ऐक्टर ही बनना चाहते थे. ग्रे कलर की आंखों वाले रियाज अली की ऑपोजिट जेंडर में भी काफी फैन फॉलोइंग है.

साल 2017 में उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया था लेकिन 3 साल के अंदर अंदर वह टिक टॉक स्टार बन गए. रियाज के पास कई ब्रांडेड कार हैं. उनके पास एक मर्सिडीज भी है जो उनकी फेवरेट है उसका कलर रेड है.

आपको बता दें रियाज अली ब्रांड प्रमोशन से ही महीने के ₹30 लाख कमा लेते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ ₹10 करोड़ है.

Read More : 

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *