TMKOC :बबिता जी ने अब तक शादी नहीं की, जानिए इसकी असली वजह….

TMKOC :बबिता जी ने अब तक शादी नहीं की, जानिए इसकी असली वजह….

कई सालों से चलता आ रहा छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी की सुंदरता को लेकर लोग आज भी अपना दिल थामे बैठे रहते है। छोटे पर्दे पर अपने किरदार को अपने अभिनय के दम पर लोकप्रिय बनाने वाली बबिता जी आज अपने चांदी वालों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं।आज वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। 35 साल की उम्र में बबीता जी और फिर मन मोहन दत्ता आज भी अविवाहित हैं। बताया जाता है कि ना ही उनका कोई अफेयर है नहीं उन्होंने कभी शादी की है।

मुनमुन दत्ताके पुराने उदास रिश्तों की छांव की वजह से उन्होंने आज तक नहीं शादी की नहीं किसी रिश्ते में रही। वह आज भी सिंगल हैं और अकेले रहने का फैसला लिया।तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल से लेकर अय्यर तक सभी बबिता के दीवाने है यही नहीं बल्कि पूरे गोकुलधाम में बबिता जी की फैन फॉलोइंग बड़ी ज़बरदस्त है। बताया जाता है कि एक्टर अरमान कोहली के साथ रिश्ते में रह चुकी मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी का प्यार अपने अंजाम तक नहीं पहुँच पाया था। दोनों ने एक लंबी रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था।

 

अरमान कोहली और मुनमुन दत्ता के बीच बेपनाह प्यार होने के बावजूद दोनों का रिश्ता समय के साथ आगे बढ़ना सका। दोनों के बीच आई दूरियों का कारण एक घटना को बताया जाता है। जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक वैलेंटाइन डे के मौके पर मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली के बीच जबरदस्ती हुई थी। इसी लड़ाई में अरमान ने मुनमुन ता ता पर हाथ भी उठाया दिया था इसके बाद मुनमुन दत्ता पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनादकट के साथ रहा, जिसकी अफवाह सोशल मीडिया में काफी दिनों तक चलती रही। इस

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *