TMKOC: भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यह कॉमेडी सीरियल आज हर भारतीय घर में देखा जाता है. टीआरपी के मामले में भी ये टॉप फाइव में बना रहता है. इस कॉमेडी शो के सभी किरदारों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
लेकिन आज हम आपको इस शो के आर्टिकल में हम आपको इस शो के कुंवारे किरदार पोपटलाल के बारे में बताने जा रहे हैं. पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक हैं. सीरियल के दौरान ही यह हमेशा शादी के लिए किसी लड़की की तलाश में रहते हैं.
शो में हमेशा शादी के लिए बेताब रहने वाले पोपटलाल यानी श्याम पाठक की असल जिंदगी में काफी हॉट और खूबसूरत बीवी के साथ ही 3 बच्चे भी हैं. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि शो में सभी लोग इनकी शादी के लिए कोई ना कोई जुगाड़ करते रहते हैं. लेकिन ऐन वक्त पर किसी ना किसी कारण से इनका रिश्ता टूट भी जाता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे. लेकिन उनमें एक्टिंग का कीड़ा था, इसलिए वह कलाकार बन गए.
उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपना दाखिला करवा लिया. इस दौरान उनकी मुलाकात रेशमी नाम की एक लड़की से हुई जो पहले साथ में ही पढ़ते थे. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदलती गई.
देखते ही देखते दोनों ने अपने इस रिलेशन को सीरियसली ले लिया और शादी कर ली. आज पोपटलाल यानी श्याम पाठक के एक खूबसूरत बीवी रेशमी और उनके तीन बच्चे हैं. जिनमें दो बेटी और एक बेटा है.
इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भारतीय नहीं बल्कि ताइवान भाषा की एक फिल्म से की थी. इसके बाद श्याम पाठक को जशोदाबेन जयंतीलाल जोश की जॉइंट फैमिली, सुख बाई चांस जैसे सीरियल में काम करने का मौका मिला.
लेकिन श्याम पाठक को असली पहचान तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से ही मिली है. इनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है. असल जिंदगी में श्याम पाठक की खूबसूरत बीवी और बच्चे हैं और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुशी से रहते हैं.