Aashram 3’ में सोनिया का रोल पाने के लिए दिन रात डायरेक्टर को ऐसे मैसेज भेजती थीं ईशा गुप्ता, कहा- ‘बाबा निराला’ को तो…’

Aashram 3’ में सोनिया का रोल पाने के लिए दिन रात डायरेक्टर को ऐसे मैसेज भेजती थीं ईशा गुप्ता, कहा- ‘बाबा निराला’ को तो…’

आपको बता दें कि पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद जल्द ही आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी लोगों को खुश करने मे कमयाब रहा है. फैन्स समेत इस वेब सीरीज के सभी कलाकार भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. आश्रम के तीसरे सीजन में इस बार कई नए कलाकार भी नजर आएंगे। ऐसी ही एक कलाकार हैं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता जो सीरीज में सोनिया के रूप में नजर आएंगी। दरअसल, एक्ट्रेस ईशा ने अपने किरदार को लेकर कुछ ऐसे मजेदार खुलासे किए हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं।


जी दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ईशा ने डायरेक्टर प्रकाश झा को आश्रम 3 में रोल पाने के लिए दिन-रात मैसेज किया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सबसे पहले इस वेब सीरीज के लिए कॉल आया था. कोविड की वजह से उन्हें कोई भी फैसला लेने में 5-6 दिन लग गए थे और जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें यह सीरीज करनी चाहिए तो उन्होंने दिन-रात डायरेक्टर प्रकाश झा को मैसेज करना शुरू कर दिया.


निर्देशक थे परेशान ईशा ने बताया कि उन्हें लगा कि डायरेक्टर ने उनकी जगह किसी और को लॉक कर दिया होगा। जिससे वह दिन-रात उसे गुड मॉर्निंग और गुड नाईट मैसेज करने लगी। ऐसा उसने करीब 20 दिन तक किया और इस दौरान वह हमेशा पूछती थी कि क्या हुआ सर? लेकिन अंत में ईशा को मिल ही गया, जिसके लिए उन्होंने डायरेक्टर को काफी परेशान किया था। वेब सीरीज में बेहतरीन किरदार की बात करें तो उन्होंने इस किरदार का नाम ‘भोपा’ रखा। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी किरदार बहुत अच्छे हैं, लेकिन उनका पसंदीदा किरदार ‘बाबा निराला’ है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *