खुद को बचाने के लिए 6 कम्पनियाँ हुई अडानी पावर में मर्ज, अब खत्म हो जाएगा इन कंपनियो का वजूद

Durga Pratap
2 Min Read

बिजनेस की दुनिया में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को आज एक जरूरी खबर के बारे में हम बताने जा रहे है. आप लोगों ने अडानी ग्रुप का नाम तो सुना ही होगा. अडानी ग्रुप भारत की सबसे बड़ी कंपनियो में से एक है. अडानी पावर ने अपनी 6 सब्सिडीयरी को खुद में ही मर्ज कर लिया यानी मिला लिया है. इनमे अडानी मुद्रा भी शामिल है. अडानी पावर ने बीएसई को मंगलवार के दिन एक सूचना भेजी है जिसमे बताया है कि अडानी पावर लिमिटेड (APL) के पूर्ण मालिकाना हक वाली 6 सब्सिडीयरी कम्पनिया इसमें शामिल कर ली गई है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन 6 कंपनियों में अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड, अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड, उड्डपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड, रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड, रायपुर एंर्जेन लिमिटेड और अडानी पावर (मुंद्रा) लिमिटेड आदि शामिल है.

अडानी पावर

इसके अलावा आप लोगों को जानकारी दे दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने गुरुवार 8 मार्च को इन सभी 6 कंपनियों को अडानी पावर लिमिटेड में विलय होने की मंजूरी भी दे दी है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि इस योजना को कार्यरूप देने से संबंधित जरूरी सभी शर्ते भी पूरी कर ली गई है.

6 दिन से लग रहा शेयरों में अपर सर्किट

आप को बता दें कि सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था. इसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 177.90 रूपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया. आपको बता दें कि लगातार पिछले 6 दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है.

Share This Article
Leave a comment