रेलवे कर्मचारी को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी मोदी सरकार ने दिए दिवाली बोनस

Sumandeep Kaur
3 Min Read

मोदी सरकार  ने दिवाली से पहले ही रेल कर्मियों को तोहफ़ा दे दिया है। मोदी सरकार ने रेल कर्मियों को मेह्गाई भत्ते के साथ ही 78 दिन की सैलरी के बारबार का बोनस देने की घोषणा कि हैं । केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह बोनस प्रोडक्टिविटी लिंक्‍ड बोनस (PLB) होगा जिसका फायदा करीब 13 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा. इससे सरकार के खजाने पर करीब 1,969 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

किस को मिलेगा बोनस 

केंद्रीय मंत्री ने कहा है की रेलवे के सभी कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा,  सिर्फ नॉन गेजटेड कर्मचारी ही बोनस के पात्र माने जाएंगे.  ग्रुप सी और ग्रुप डी स्‍तर के कर्मचारियों को ही रेलवे 78 दिन का बोनस मिलेगा। यह बोनस कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से दिया जा रहा है. 2022 साल अक्‍टूबर में भी 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिला था।

इसके तहत पात्र रेल कर्मियों को 78 दिन के लिये करीब 18 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा। इस फैसले से पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मियों, रेल ड्राइवर या लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर या गार्ड, स्टेशन मास्टर, निरीक्षक, तकनीशिन, तकनीकी सहायक, प्वायंट्समैन सहित समूह ‘सी’ कर्मियों को लाभ होगा। पिछले साल भी 78 दिन का ही बोनस मिला था और उस समय 17950 रुपये का भुगतान किया गया था।

कितना मिलगा बोनस

कर्मचारी संगठन ने बताया कि 78 दिन का बोनस दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों के खाते में मामूली रकम ही आएगी. यहां ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को कुल बोनस 17,951 रुपये ही दिया जाएगा. इसका कैलकुलेशन 7000 रुपये महीने की सैलरी के आधार पर किया जाएगा. संगठन ने मांग की है कि बोनस की इस रकम को 6वें वेतन आयोग से बढ़ाकर 7वें वेतन आयोग के आधार पर कैलकुलेट किया जाए, ताकि इसकी रकम बढ़कर 46,159 रुपये पहुंच सके.

आरपीएफ के जवानों को नहीं मिलेगा बोनस

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि हर वर्ष दशहरा पूजा के अवसर पर रेल मोदी सरकार ने दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 17 सितंबर को दिवाली बोनस की घोषणा कर दी है। वे कर्मियोंको उत्पादकता बोनस प्रदान किया जाता है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिये रेलवे कर्मियों को 78 दिनों का उत्पादकता आधारित बोनस प्रदान प्रदान किया जायेगा। बोनस का लाभ आरपीएफ को नहीं मिलेगा। उनके लिए अलग से बोनस घोषित किया जाता है। रेलवे कर्मियों को इस बोनस का बहुत ही इंतज़ार था।  इस बोनस के आते ही उनसे एक अलग सी ख़ुशी मिली है।  आरपीएफ  के जवानो  के लिए अलग से बोनस निथार  किआ जाए  गए।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है। सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं। सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment