Today Gold and Silver Rate: 7वें आसमान से धड़ाम से गिरा सोने का दाम, जानिए प्रति ग्राम सोने की कीमत?

Today Gold and Silver Rate: बीते कुछ दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज है रही है। अगर आपने भी सोना चांदी के गहनों की खरीदारी करने का मन बनाया है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। एक बार फिर से सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 59000 रुपये प्रति किलो के दाम पर मार्केट में मौजूद है। साथ ही अपने all-time हाई से सोना करीब 4400 और चांदी करीब 22000 रुपये से भी अधिक सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट Saturday and Sunday के दिन बंद रहता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को बंद होने के चलते बाजार सीधे सोमवार को ही खुलता है। दरअसल, शनिवार और रविवार के साथ-साथ ही राष्ट्रीय छुट्टी भी को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी के रेट शनिवार और रविवार को जारी नहीं करती है।
शुक्रवार को सोना 928 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51791 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार के आंकड़ों पर नजर करें तो सोना (Today Gold and Silver Rate) 296 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50863 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर अपडेट्स हुआ था। वहीं चांदी की बात करें तो 1030 रुपये सस्ता होकर 58803 रुपये प्रति किलो के स्तर पर अटकी थी। साथ ही गुरुवार के दिन चांदी 1050 रुपये से सस्ता होकर 58803 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हुई थी।
इस प्रकार ही शुक्रवार को 24ct (24 कैरेट) सोना 928 रुपये महंगा होकर 51791 रुपये, 23 ct (23 कैरेट) वाला सोना 925 रुपये महंगा होकर 51584 रुपये, 22ct (22 कैरेट) वाला सोना 850 रुपये महंगा होकर 47441 रुपये, 18ct (18 कैरेट) वाला सोना 696 रुपये महंगा होकर 38843 रुपये और 14ct (14 कैरेट) वाला सोना 538 रुपये महंगा होकर 30298 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर अपडेट्स हुआ था।
बीते 128 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति देखी जा रही है। इसी के चलते सोने और चांदी की कीमत में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हलचल हो रही है।
घर बैठे मिस्ड कॉल से जानें भाव
अब अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए ट्रेंडिंग रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी विजीट कर सकते हैं।
Must Read: 36 साल की उम्र में सोनम कपूर बनी माँ , बच्चे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल – देखे पहली तस्वीरें