आज करोड़ों की मालकिन हैं फिल्म “हेरा फेरी” में केला मांगने वाली लड़की, विदेश में जीती हैं लग्जरियस लाइफ.

आज करोड़ों की मालकिन हैं फिल्म “हेरा फेरी” में केला मांगने वाली लड़की, विदेश में जीती हैं लग्जरियस लाइफ.

अगर आपने फिल्म “फिर हेरा फेरी” देखी है तो आपको इस फिल्म में छोटी बच्ची का रोल निभाने वाली एंजलीना इदनानी जरूर ही याद होगी। इस फिल्म में वह बहुत ही मजेदार अंदाज में “कुकड़ू कु” बोलती हुई नजर आती हैं।फिल्म में इस बच्ची का कुछ गुंडों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है और वह उनको चकमा देकर बाहर आ जाती है और फिर उसकी मुलाकात फिल्म में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार से होती है। तीनों एक्टर्स से बच्ची का केला मांगने वाला सीन बहुत ज्यादा फेमस हुआ था।

बता दे यह अब यह बच्ची बहुत बड़ी हो चुकी है और इन दिनों विदेश में रहकर अपनी लाइफ स्पेंड कर रही है।अभी तक सामने आ रही जानकारी से हमको यही पता चल पाया है कि इन्होंने इंडिया छोड़ दिया है और अपने परिवार के साथ यूनाइटेड अरब एमिरेट्स देश में शिफ्ट हो गए हैं।बता दे एंजलीना ने साल 2006 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म फिर हेरा फेरी से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म तारा रम पम में भी काम करते हुए देखा गया था।इन दोनों फिल्मों में उनको एक्टिंग के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिली थी, लेकिन फिर उन्होंने कभी भी बॉलीवुड की ओर रुख नहीं किया। जानकारी तो यह तक बताते हैं यह उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी करने के लिए किया था।उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिटी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की थी और इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन सिंगापुर से पूरा किया है, उनके पास फैशन मैनेजमेंट की भी डिग्री है पर आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनके पिता की मृत्यु छोटी उम्र में ही हो गई थी और उनकी मां द्वारा ही उनका देखभाल किया गया था।

एंजलीना फिल्मों के साथ ही साथ कई सारे नामी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में भी दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन वह काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थी। लेकिन अभी हाल ही में उनके द्वारा कुछ फोटो इंटरनेट पर शेयर की गई थी, जो कि पूरी तरह वायरल हो गई थी और इसी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा की विषय बन चुकी है। इन दिनों विदेश में अपने परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं और एक बहुत ही बड़ी कंपनी में बोर्ड मैनेजमेंट में काम कर रही हैं।लेकिन उनकी रियल संपत्ति का कोई भी आंकड़ा हमारे सामने नहीं आ पाया है

 

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *