आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़

Durga Pratap
4 Min Read

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो गई है। इसमें अभी तक कई सारे मुकाबले देखने को मिले हैं। मुकाबलों के चलते कई गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई विकेट झटके हैं तो कोई अपनी गेंदबाजी से सिर्फ रन लुटाते हुए नजर आया है। आपको बता दें कि आईपीएल के हर सीजन के दौरान जो खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से सबसे अधिक विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दी जाती है और इस पर पर्पल कैप को जीतने के लिए गेंदबाजों के बीच होड़ भी देखने को मिलती है। हर गेंदबाज अपनी शानदार गेंदबाजी से विकेट लेना चाहता है जिससे कि पर्पल कैप उसके नाम हो जाए।

आईपीएल में इन गेंदबाज़ो को मिल चुकी है पर्पल कैप

आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में सोहेल तनवीर को पर्पल कैप मिली थी। साल 2009 में आरपी सिंह ने, साल 2010 में प्रज्ञान ओझा ने, साल 2011 में लसिथ मलिंगा, साल 2012 में मोर्ने मोर्कल ने, साल 2013 में ड्वेन ब्रावो, साल 2014 में मोहित शर्मा, साल 2015 में ड्वेन ब्रावो, साल 2016 और 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने, साल 2018 में एंड्रू टाई ने, साल 2019 में इमरान ताहिर, साल 2020 में कगिसे रबाडा, साल 2021 में हर्षल पटेल और साल 2022 में युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट गिराकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।

आईपीएल के अब तक के सफर में सबसे अधिक पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस आईपीएल के अंतिम सफर तक सबसे अधिक विकेट कौन सा खिलाड़ी लेता है और पर्पल कैप अपने नाम कर लेता है।

आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज़

पहले नंबर पर खिलाड़ी मार्क वुड आते हैं। यह अभी तक लखनऊ सुपर जाएटंस की तरफ से दो मैच खेल चुके हैं और इनके नाम 8 विकेट हैं इनकी इकोनॉमी रेट 7.87 रही है। इनका बेस्ट प्रदर्शन 14/5 का रहा है। 5 विकेट हॉल 1 है।

दूसरे नंबर पर खिलाड़ी रवि विश्नोई आते हैं। यह भी लखनऊ सुपर जाइंट्स के शानदार गेंदबाज हैं। यह अभी तक तीन मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इनकी इकोनॉमी रेट 6.25 रही है और बेस्ट प्रदर्शन 28/3 रहा है। 5 विकेट हॉल 0 है।

तीसरे नंबर पर खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती आते हैं। यह कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार गेंदबाज है। यह अभी तक 2 मैच खेलकर 5 विकेट गिरा चुके हैं। इनकी इकोनॉमी रेट 5.34 रही है और इनका बेस्ट प्रदर्शन 15/4 का रहा है। 5 विकेट हॉल 0 है।

 

चौथे नंबर पर गेंदबाज राशिद खान आते हैं। यह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं और यह अभी तक 2 मैच खेलकर 5 विकेट ले चुके हैं। इनकी इकोनॉमी रेट 7.12 रही है और बेस्ट प्रदर्शन 31/3 का रहा है। 5 विकेट हॉल 0 है।

पांचवें नंबर पर गेंदबाज नाथन एलिस आते हैं। यह पंजाब किंग्स के शानदार गेंदबाज है। यह अभी तक दो मैच खेल चुके हैं और 5 विकेट झटक चुके हैं। इनकी इकोनॉमी रेट 8.14 रही है और बेस्ट प्रदर्शन 30/4 का रहा है। 5 विकेट हॉल 0 है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *