बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार देते हैं होली पार्टी, देखिए तस्वीरें

Muskan Baslas
5 Min Read

Bollywood Stars Holi Party : यूं तो भारत में हर त्योहार को काफी खूबसूरती से मनाया जाता है. भारत के हर त्योहार का अपनी अलग ही महत्व है. होली भी इनमें से एक है. पहले जमाने में होली पर लोग एक दूसरे के घरों में जाया करते थे. जिससे वह एक दूसरे को बधाइयां दे सकें अपने सुख-दुख बांट सकें और मेहमानों के लिए काफी तरीके खाना-पीना भी रखा जाता था. लेकिन अब होली का महत्व ही बदल गया है. अब भारत में हर त्योहार का मतलब सिर्फ पार्टी करना होता है. ऐसा ही कुछ चलन बॉलीवुड ( bollywood stars holi party ) में देखने को मिलता है जहां पर कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो होली की पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं. पार्टी इतनी खास होती है कि यहां खाना-पीना, मस्ती – मजाक, डांस हर चीज भरपूर रहती है. इस पार्टी के दौरान सितारे अपनी शाम को काफी रंगीन बनाते हैं. आइए आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताएंगे जो होली की पार्टी हर साल करते हैं.

सुभाष घई ( Subhash Ghai ) 

मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की होली पार्टी (  shubhash ghai holi party ) काफी शानदार होती है. यहां लगभग हर सितारा शिरकत करता है. हर तरीके के पकवान पार्टी में मौजूद रहते हैं. हालांकि कोरोना के चलते कुछ सालों से होली पार्टी आयोजित नहीं की जा रहीं थीं.

लेकिन उनकी एक पार्टी काफी चर्चा में रही थी.एक बार सुभाष भाई ने होली पार्टी अपने घर पर रखी थी. जहां पर उन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान को भी बुलाया था. तब दोनों को काफी मस्ती करते हुए भी देखा गया. इस पार्टी में शाहरुख खान का एक स्पेशल वीडियो भी शूट किया गया था.

 

राज कपूर ( Raj Kapoor ) 

बॉलीवुड में अगर कोई खानदान सबसे ज्यादा मशहूर रहा है तो वह राज कपूर का खानदान है. राज कपूर की होली पार्टी इतनी आलीशान होती है कि हर सितारा इस पार्टी में शिरकत करने के लिए बेताब रहता है.

राज कपूर की होली पार्टी ( raj kapoor holi party ) घर में ही रखी जाती थी. उनकी पार्टी की स्पेशल बात ये होती थी कि राज कपूर खुद अपनी पार्टी में ढोलक बजा कर जमकर डांस करते थे. आपको बता दें राज कपूर के निधन के बाद कपूर खानदान में होली की पार्टी रखना ही बंद हो गई. हालांकि अब भी बहुत कम लोग होली खेलते हैं.

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) 

यूं तो बॉलीवुड के महानायक अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन बच्चन परिवार पूरी तरीके से संस्कारी है. ऐसा कोई त्यौहार नहीं जो बच्चन परिवार नहीं मनाता हो. वैसे तो अमिताभ बच्चन के होली के गानों का हर कोई दीवाना है.

वह अपनी होली पार्टी में अपने होली के गानों से सभी का मन मोह लेते हैं. बच्चन परिवार में सभी सितारों का आगमन टीका ( amitabh bachchan holi party ) लगाकर किया जाता है और इनकी होली पार्टी में भांग की बहुत बड़ी भागीदारी रहती है अमिताभ बच्चन की पार्टी भी काफी शानदार रहती है.

 

एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) 

जहां एक ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली पार्टी का चलन है. वहीं छोटे पर्दे पर भी होली पार्टी काफी आलीशान ( ekta kapoor holi party )  होती है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सारे लोग इनकी पार्टी में शिरकत करने के लिए बेताब रहते हैं.

होली के रंग में डूबे हुए सारे सितारे अपनी दुनिया में होते हैं. एकता कपूर हर चैनल के प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्ट्रेस को अपनी होली पार्टी में इनवाइट करती है. इनकी पार्टी में एंटरटेनमेंट का तड़का आसानी से देखा जा सकता है.

Read More : 

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के भाइयों ने खोली उनकी पोल, नहीं घुसने दिया अपने घर पर

Share This Article
Leave a comment