Tourist Places In India : इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा है, जिस वजह से लोग घूमने फिरने के लिए तैयार हो रहे हैं। लेकिन अक्सर लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आ जाता है कि वह घूमने के लिए किस जगह पर जाए? यहां तक कि लोग सोचते हैं कि वह इंडोनेशिया या फिर थाईलैंड जैसी जगहों पर घूमने के लिए जाए,क्योंकि वहां की प्राकृतिक सौंदर्यता देखना लोगों को बेहद पसंद है। लेकिन वहीं दूसरी और अगर हम भारत की बात करें तो वह भी प्राकृतिक सौंदर्य दिखाने में पीछे नहीं है।
आप में से कई लोग इस बारे में तो जानते ही होंगे कि भारत में भी ऐसी कई जगह हैं, जहां पर आप छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह भी है। आप भारत में सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा सकते हैं। आइए हम आज आपको हमारे आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि भारत में ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं?
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग शहर पश्चिम बंगाल के पहाड़ की चोटी पर खूबसूरत शहर मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यह तो आप सभी जानते होंगे कि दार्जिलिंग की चाय अंतरराष्ट्रीय तौर पर बहुत फेमस है। यहां पर आप सभी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आ सकते हैं क्योंकि यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता की आप तस्वीरें देख लोगे तो आप वहां जाने से खुद को रोक नहीं पाओगे। यहां तक कि आप यहां पर टाइगर हिल देखेंगे तो अपनी नजरों हटा नहीं पाएंगे।
ऊटी
ऊटी शहर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मौजूद सीमा पर बनाए एक हिल स्टेशन है, जहां पर लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं। या फिर आप ऐसा भी कह सकते हैं कि जिन लोगों को प्रकृति से बेहद प्यार है उन लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं। ऐसा कहा जाता है कि ऊटी का मौसम साल भर एक जैसा ही रहता है। इसी वजह से यहां पर देश-विदेश के कई सारे लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां पर देखने के लिए बहुत सारी खूबसूरत खूबसूरत चीजें हैं जैसे कि ऊटी झील, कालहट्टी जलप्रपात और कोटागिरी हिल यह खूबसूरत नजारा देखने लायक है।
नैनीताल
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल शहर को लोग बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी खूबसूरती भरी प्रकृति देखने के लिए लोग दूर-दूर से अपनी छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। यहां तक कि नैनीताल को लोग झीलों का राजा भी कहते हैं। क्योंकि यह पूरा शहर चारों तरफ से झील मौजूद है। हम आपको बताते हैं कि नैनीताल में देखने लायक कौन कौन सी जगह है, जैसे कि नैनीताल लेक, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, सातताल और नैना पीक।
कुल्लू मनाली
आप में से कई लोगों को इस बात का पता होगा कि कुल्लू मनाली को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यहां पर हिमाचल पहाड़ियों का एक महत्वपूर्ण हिल स्टेशन मौजूद है। यहां ओर छुट्टियां मनाने आने वाले पर्यटक कई तरह की एक्टिविटी करना पसंद करते हैं जैसे कि स्कीइंग, हाइकिंग (लंबी पैदल यात्रा), पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायाकिंग और माउंटेन बाइकिंग।
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक बेहद ही सुहावना और देखने लायक हिल स्टेशन है। इसके सुहावने मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। गुलमर्ग को फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है। गुलमर्ग ठंडा होने के बाद भी यहां सर्दियों में ज्यादा संख्या में लोग घूमने आते हैं। यहां के बर्फीले पहाड़ों और सुहावने मौसम में लोग काफी मजे करते हैं।