Tu Jhoothi Main Makkar Review : आपको पूरी तरीके से ठग लेगी यह कहानी, क्योंकि नई बोतल में भरा हुआ है पुराना पानी

Muskan Baslas
5 Min Read
tu-jhoothi-main-makkaar

Tu Jhoothi Main Makkar Review : बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर एक्टर की एक अपनी पहचान है और हर एक्टर अपने फील्ड में ही सर्वश्रेष्ठ एक्टिंग कर सकता है लेकिन अगर आपको पता चले कि रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन बन चुके हैं तो आपको कैसा लगेगा? निर्देशक लव रंजन ने ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है. आपको बता दें कि ( love ranjan ) लव रंजन साल 2011 में कार्तिक आर्यन की फिल्म लेकर आए. जिसका नाम था प्यार का पंचनामा, इस फिल्म के डायलॉग लोगों के दिलों में घर कर गए थे. कार्तिक आर्यन के एक डायलॉग की क्लिप भी काफी वायरल हो रही थी. यहां तक कि आज भी लोग जब इस वीडियो को देखते हैं तो खुद को हंसने से नहीं रोक पाते. उस समय कार्तिक आर्यन की एक्टिंग उनके लिए गुड लक साबित हुई थी.

tu-jhoothi-main-makkaar

लव रंजन बना रहे हैं फिल्म की कॉपी

उसके बाद लव रंजन ने साल 2015 में इसका सीक्वल बना दिया. जो बॉक्स ऑफिस पर इतना ज्यादा नहीं चल पाया था. फिर भी लव रंजन ने हार नहीं मानी साल 2018 में उन्होंने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी बनाई जिसमें कार्तिक आर्यन के रोल को फिर से काफी पसंद किया था. आपको भी इन तीनों फिल्मों की कहानी बिल्कुल सेम ही लगेगी.

tu-jhoothi-main-makkaar

एक जैसी फ़िल्में बनाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. साल 2023 में लव रंजन फिर से एक फिल्म लेकर आए जिसका नाम है तू झूठी मैं मक्कार ( Tu Jhoothi Main Makkar ). जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि लव रंजन बार-बार एक ही स्टोरी ( Tu Jhoothi Main Makkar Review ) कितने सालों से घुमा फिरा कर दर्शकों को दिखा रहे हैं.

tu-jhoothi-main-makkaar

आपको फर्क सिर्फ इतना लगेगा कि कार्तिक आर्यन की जगह इस फिल्म में रणबीर कपूर ( ranveer kapoor ) हैं और नुशरत भरुचा की जगह श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor )  ने ले ली है. बाकी पूरी कहानी में किसी भी तरीके का कोई बदलाव नहीं है.

क्या है फिल्म की स्टोरी

सच्ची भाषा में कहा जाए तो इस कहानी में ना तो कोई दम है और ना ही रोमांस. इसके साथ साथ आपको कॉमेडी भी बहुत टिमटिमाती हुई दिख रही है. अगर यह स्टोरी आपको अच्छी लग रही है तो आप भी इस फिल्म को पास के सिनेमा घर में जाकर देख सकते हैं. इस फिल्म की स्टोरी दिल्ली में रहने वाले एक लड़के के चारों ओर घूमती है जिसका नाम मिक्की ( ranveer kapoor as mikki )  है.

tu-jhoothi-main-makkaar

मिक्की की भूमिका रणवीर कपूर ने निभाई है. उसको पुश्तैनी जायदाद, जमीन और बड़ा सा कारोबार मिलता है लेकिन वह चोरी छुपे एक साइड बिजनेस की भी शुरुआत करता है. जिसमें वह लोगों का ब्रेकअप करा कर पैसे लेता है. इस काम में उसका एक दोस्त भी है जो शादीशुदा है. दोस्त की पत्नी की बेस्ट फ्रेंड के साथ वह रिश्ते में पड़ जाता है उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है.

tu-jhoothi-main-makkaar

उसका नाम तिन्नी ( shraddha kappor as tinni ) है. वह घर वालों को राजी करते हैं. उसके बाद क्या होता है यह आप फिल्म में ही देख पाएंगे. यूं तो लव रंजन ने काफी कोशिश की है कहानी में भरपूर एंटरटेनमेंट देने की, लेकिन वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाये. वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर का चेहरा मनीषा कोइराला के चेहरे की याद दिलाता है. बाकी कुछ ऐसे खास डायलॉग इस फिल्म में आपको देखने को नहीं मिलेंगे. इससे बेहतर है कि आप सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म को फिर से देख लें.

Read More : 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *