छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस का अपना ही बोलबाला है। माना जाता है कि बड़ा पर्दा मेल डोमिनेटेड है, तो छोटे परदे पर कहीं भी मेल कैरेक्टर को तवज्जो नहीं है। छोटे पर्दे की दुनिया ट्रेसेस के बदौलत चल रही है। ऐसे में ये कमाई में भी किसी से पीछे नहीं है। जब हम बात करते हैं पति पत्नी की तो अक्सर देखा जाता है कि कमाई के मामले में पति अक्सर पत्नी से ज्यादा ही होती है। लेकिन रूढ़ीवादी सोच को इन टीवी एक्ट्रेस ने तोड़ा है, आइए जानते हैं इनके बारे में।
रूपाली गांगुली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रूपाली गांगुली का है जो इन दिनों अपने सीरियल अनुपमा मे नज़र आ रही है। आज टीआरपी चार्ट में नंबर एक पोजिशन पर चलने वाले शो लीड एक्ट्रेस रूपा गांगुली एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती है। वहीं उनके पति अश्विनी गांगुली एक बिजनेसमैन हैं।
दीपिका कक्कड़
साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी करने वाली दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। दीपिका ने बिग बॉस के 12वें सीज़न में भी हिस्सा लिया था, शो जीतकर 30 लाख रुपये हासिल किए थे। शोएब भी टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम है। कमाई की बात करें तो दीपिका शोएब से ज्यादा कमाते हैं और एक एपिसोड का 70,000 चार्ज करती है।
रूबीना दिलैक
रूबीना ने छोटे पर्दे पर बहू नामक सीरियल से आगाज किया था। सर 2018 में उन्होंने अभिनय शुक्ला, जो कि छोटे पर्दे पर अभिनेता के तौर पर काम करते हैं, उनसे शादी की थी। रुबीना अपनी एक एपिसोड के लिए 15 लाख रूपये चार्ज करते हैं। जो कि अभिनव से कहीं ज्यादा है।
सनाया इरानी
सनाया इरानी छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काफी चर्चित चेहरा है। उन्होंने टीवी एक्टर मोहित सेहगल से साल में शादी की थी। लोकप्रियता की बात करें तो सनाया इरानी मोहित से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं और अपने एक एपिसोड के लिए 85,000 से 95,000 रुपए तक चार्ज करती है।
भारती सिंह
भारती सिंह फेमस कॉमेडियन के तौर पर छोटे परदे पर हमेशा छाई रहती है।उन्होंने खर्च लम्बाचिया से शादी की थी जो टेलीविज़न इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। लेकिन कमाई के मामले में भारतीय ने हर्ष को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय अपने एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करती है।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी यूं तो काफी सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं लेकिन सीरियल ये हैं मोहब्बतें ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि दिलाई। उन्होंने इस शो के दौरान अपने जीवनसाथी विवेक दहिया से मुलाकात की। दोनों ने सारे 2016 में शादी की थी। दिव्यांका कई रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुकी है। फीस की बात करें तो दिव्यांका 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपए तक चार्ज करती है।