पहली बार वायरल हुई 2 मुँह वाले सांप की तस्वीरें -लोग हुए हैरान

पहली बार वायरल हुई 2 मुँह वाले सांप की तस्वीरें -लोग हुए हैरान

Two Headed Snake : हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के वेदवे इलाके में एक दुर्लभ सांप दिखाई दिया है। यह 2 सिर वाला सांप है। काफी समय से यह साफ दिखाई नहीं दिया था लेकिन अब यह बहुत समय बाद देखने को मिला है। जिस जगह यह मिला उस प्रॉपर्टी के मालिक ने पहले इसे कांच के बर्तन में रख दिया उसके बाद सांप संरक्षण का काम करने वाले “निक इवांस” को फोन कर दिया ताकि वह इसे प्रॉपर्टी के मालिक के पास से ले जाए। आपको बता दे “निक इवांस” एंफीबियंस एंड रेप्टाइल्स कंजर्वेशन के संस्थापक हैं।

निक ने सांप की फोटो अपनी फेसबुक पर सभी के साथ शेयर की। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मैं कुछ समय पहले उत्तरी डर्बन के ब्राई इलाके के समीप था, तभी वेदवे इलाके से मुझे यह तस्वीर मिली। यह तस्वीर एक दो मुंहे सांप की है। इस सांप का नाम “साउदर्न ब्राउन एग ईटर है। आपको बता दूं कि यह सांप किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Two Headed Snake

Two Headed Snake : ऐसा होता है यह सांप

यह साउदर्न ब्राउन एग ईटर सांप रात में घूमना पसंद करता है और यह जहरीला भी नहीं होता जिससे किसी को नुकसान नहीं होगा। आमतौर पर देखा जाए तो इसकी लंबाई करीब 30 इंच होती है लेकिन जो सांप मिला है उसकी लंबाई केवल 30 सेंटीमीटर ही है यानी यह अभी एक बच्चा है। निक ने यह भी बात बताई कि 2 सिर वाले सांप को सबसे बड़ी दिक्कत अपना रास्ता पहचानने में होती है। सांप को समझ नहीं आता कि वह किस रास्ते को अपनाया क्योंकि इसका एक सिर किसी और दिशा में तो वही दूसरा सिर दूसरी दिशा में होता है।

निक ने बताया कि जब यह सांप आराम करता है तो अपना एक सिर दूसरे सिर के ऊपर रख लेता है। दांत ना होने के बावजूद भी यह खाने में अंडे खाता है। यह सांप एक साथ कई सारे अंडे फोड़ कर उसके अंदर वाले पदार्थ को खा जाता है। कई बार तो देखा गया है कि यह अंडा निकल लेता है क्योंकि इसकी गर्दन में अंडों को फोड़ने की क्षमता है जिसके बाद यह आसानी से बचे हुए हिस्से को उगल सकता है।

Two Headed Snake : जीवित रहने की सम्भावना है बहुत कम

दो मुंह वाले सांप बहुत कम ही देखने को मिलते है। इस स्थिति को साइंस में बाइसिफैली नाम दिया गया है जिसमें जुड़वा बच्चा पैदा होने से पहले अलग नहीं हो पाते है। देखा गया है कि 10000 सांपों के जन्म के बाद एक इस तरह के सांप का जन्म होता है लेकिन इन सांपों के जीवित रहने की संभावना बहुत ही कम देखी गई है। यह सांप बहुत लंबे समय तक नहीं जी पाते हैं।

अब इस सांप को निक ने प्रोफेशनल लोगों के हाथो में सौंप दिया है जिससे कि उसकी सेहत पर पूरा ध्यान दिया जा सके। हालांकि कुछ दिन इसकी जांच पड़ताल करने के बाद इसे जंगलों में छोड़ दिया जाने वाला है क्योंकि वैज्ञानिक जानना चाहते हैं कि यह कितने समय तक जीवित रह सकता है और इसीलिए उसे जंगल में छोड़ना बहुत ज्यादा जरूरी है।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *