Uber fake customer care number मिला कर वापिस मांगे 113 रपए लेकिन 5 लाख रुपए की देनी पड़ी रिश्वत

uber-fake-customer-care-number-fraud

Sumandeep Kaur
4 Min Read
Uber fake customer care number

Uber fake customer care number fraud  भारत की राजधानी नई दिल्ली से साईबर क्राइम का एक और मामला समय आया है।  जिस में बताइए जा रहा है की कैसे एक उबर राइड के बाद 113 रुपए ज्यादा पे होने के कारण जब कस्टमर ने अपने पैसे वापिस लेने की कोशिश की तो उसे 113 वापिस मिलने की जगह अपनी तरफ से 5 लाख रपए देना पडा जिस की वजह से उस आदमी की सारी मेहनत कमाई एक पल में ही उड़ गयी जब उस आदमी ने इस के बारे में पूरी जानकारी पुलिस विभाग को दी तो पता चला की उसमे किसी और की गलती महि बल्कि की उस की खुद की गलती है।

Uber fake customer care number fraud

यहाँ पूरा मामला नई दिल्ली का है जहा एक कस्टमर जिस का नाम प्रदीप चौदरी था। प्रदीप  ने Uber बुक की थी जब ने उसने Uber बुक की तो  उस दौरान किराया 205 रपए दिखा था। लेकिन जब राइड ख़त्म हुई तो Uber ने 318 रुपए वसूल लिए। जब प्रदीप ने 113 रुपए ज्यादा लेने की बात Uber ड्राइवर से की तो उसने Uber कस्टमर केयर से बात करने को कहा। लेकिन प्रदीप ने अपने रुपए जल्दी  वापिस लेने के चक्र में जल्दभाजी में गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च  किया तो वहा पर प्रदीप ने जो नो देखा वो नंबर 6289339056

कॉल कन्वर्ट 3 नंबर

प्रदीप ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर एक दूसरे नंबर ऊपर कन्वर्ट हो गया  6294613240 . दूसरे नंबर के बाद वह नंबर फिर तुंरत तीसरे नंबर पर कन्वर्ट हो गया  9832459993 . प्रदीप ने बताइए की इस नंबर पर उसकी बात किसी रकेश मिश्रा से हुई। मिश्रा ने प्रदीप को Google pay store से Rust Desk app डाउनलोड करने को बोला, उसके बाद उन्होने मुझे  Pay TM खोलने और रिफंड राशि के लिए rfnd 112 मैसेज करने को बोला, और जबकी  मैंने उन के नंबर मांगने पर सवाल किया तो उन्होने कहा की मैसिज नोटिफिकेशन के लिए आपका नंबर मांगा जा रहा है।

5 लाख की ट्रांसफर

प्रदीप मिश्रा ने बताइए की शुरुआत में 83,760 रुपये अतुल कुमार को ट्रांसफर किए गए।  इसके बाद 4 लाख रुपये 20012 रुपये 49101 रुपये और चार अन्य ट्रांजैक्शन किए गए। तीन ट्रांजैक्शन पेटीएम से और एक पीएनबी बैंक से किया गया था। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने IPC की धारा 420 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66डी के तहत FIR दर्ज की है, जिसकी जांच चल रही है। इस फ्रॉड का Uber कंपनी से कोई लेना देना नहीं क्योंकि कॉल गूगल से नंबर लेकर लगाया गया। इसलिए कभी भी किसी ऐप के कस्टमर केयर से बात करना हो तो ऐप के अंदर हेल्प वाले सेक्शन का इस्तेमाल कीजिए।

 

Must read : Uber fake customer care number मिला कर वापिस मांगे 113 रपए लेकिन 5 लाख रुपए की देनी पड़ी रिश्वत

 

 

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *