रुस के खिलाफ यूक्रेन की हसीनाओं ने भी संभाला मोर्चा, पूर्व मिस यूक्रेन ने ज्वाइन की आर्मी, मोर्चे पर डटीं

Deepak Pandey
2 Min Read

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले की ख़बरें और तस्वीरें तो आप तक पहुंच ही रही होंगी। रूसी सेना के दमखम के आगे यूक्रेन की सेना और नागरिकों को बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन हालात की गंभीरता देखते हुए अब यूक्रेन के आम नागरिक भी जंग में हिस्सा लेने के लिए आगे आने लगे हैं। और ऐसा ही कुछ किया है वहां की एक पूर्व मिस यूक्रेन रहीं अनास्तासिया लेना ने।Former Miss Grand Ukraine joins fight against Russian invasion

अनास्तासिया ने 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया था। द न्यू यॉर्क पोस्ट के हवाले से खबर आ रही है कि उन्होंने रशियन सेनाओं से लड़ने के लिए यूक्रेन मिलिट्री जॉइन कर ली है। रविवार को अपनी एक इन्स्टाग्राम स्टोरी में अनास्तासिया ने लिखा, “हरेक व्यक्ति जो कब्ज़ा करने की नीयत से यूक्रेन का बॉर्डर पार करेगा, वो मारा जाएगा!”

उन्होंने असॉल्ट राइफल और मिलिट्री गियर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। स्काई न्यूज़ के अनुसार, अनास्तासिया ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर ज़ेलिंस्की के सपोर्ट में एक मैसेज भी पोस्ट किया और उनके साथ चलते सैनिकों का फट शेयर करते हुए उन्हें ‘सच्चा और मज़बूत नेता’ बताया।पूर्व मिस यूक्रेन Anastasia Lena ने रूसी सेना से लड़ने के लिए उठाए हथियार - BHN News

इन्स्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वालीं अनास्तासिया ने अपनी कई दूसरी पोस्ट्स में इंटरनेशनल सपोट के लिए भी मदद मांगी। एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने अपने साथी नागरिकों से अपील की कि रूसी सैनिकों को देश में आराम से घुसने से रोकने के लिए वे भी सड़कों पर उतरें।

बता दें, अनास्तासिया मार्केटिंग और मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं और 5 भाषाएँ बोल लेती हैं। उन्होंने बतौर ट्रांसलेटर काम भी किया है। इस बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल आज बेलारूस में हालात पर बात करने के लिए मिलने वाले हैं। पूरी दुनिया में उम्मीद लगाईं जा रही है कि दोनों देश हिंसक रवैये से हटकर शान्ति और बातचीत का रास्ता अपनाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *