टॉयलेट पेपर को भी नहीं छोड़ा ऊर्फी जावेद ने, बना दी ड्रेस, लोग हुए नाराज

Muskan Baslas
3 Min Read

Urfi Javed New Toilet Paper Dress : अपने अजीबो-गरीब फैशन और बेहद उलझी हुई स्टाइल के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया ( urfi javed on social media ) का वह सितारा बन चुकी हैं जहां तक पहुंचना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल है. ऊर्फी जावेद कब किस चीज के कपड़े बनाकर ( urfi javed new dress )  आ जाएं, कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. जहां एक ओर वह कपड़ों की कतरन से ड्रेस बना लेती हैं, वहीं दूसरी ओर वह खाने की चीजों को भी ड्रेस में तब्दील कर अपना फैशन सेंस ( urfi javed fashion sense ) लोगों को दिखाती है.

 

पिछले दिनों उन्होंने कीवी की ड्रेस बना कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. हाल ही में उन्होंने टॉयलेट पेपर से ड्रेस बना डाली है.

 

आपको बता दें इन तस्वीरों में उर्फ़ी टॉयलेट पेपर ( urfi javed dress with toilet paper ) से बना हुआ क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है. फिलहाल यह तस्वीरे लोगों के निशाने पर हैं.

 

 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा है. इस वीडियो ( urfi javed new viral video ) में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बाथरूम से निकलकर कहती है कि “ मम्मी सारे टॉयलेट पेपर खत्म हो गए है, तब उसकी मां कहती है – हम कल ही तो लाए थे.” इतने में उर्फ़ी उस टॉयलेट पेपर से बना हुआ क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर बाहर आ जाती है.

उर्फ़ी का यह फैशन बिल्कुल अजीबोगरीब था. कुछ लोग उनके फैशन को क्रिएटिविटी बताते हैं. तो कुछ यूजर्स कहते हैं कि उर्फ़ी जावेद को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. वहीं एक यूजर ने तो कमेंट कर दिया कि “रमजान में तो अपना बकवास काम मत करो, अल्लाह का खौफ रखो” फिलहाल उर्फ़ी की अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया ( urfi javed on social media )  पर छाई हुई हैं.

खबरों के मुताबिक उर्फी को उनके आउटफिट के लिए कई बार धमकी भी मिली है. लेकिन वह किसी की नहीं सुनती. वह कुछ ना कुछ ऐसा क्रिएटिव करती हैं कि लगातार कई महीनों से सोशल मीडिया का एक चमकता हुआ सितारा बन रहीं हैं, वह सितारा जिसकी चमक अभी भी बरकरार है.

Read More : 

अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *