उर्फी जावेद ने कहा ये कपड़ो की स्टाइल मेरी रोजी रोटी हैं , में नए फेशन के कपडे पहन कुछ कमा लेती हूँ तो इसमें क्या गलत हैं ?

उर्फी जावेद ने कहा ये कपड़ो की स्टाइल मेरी रोजी रोटी हैं , में नए फेशन के कपडे पहन कुछ कमा लेती हूँ तो इसमें क्या गलत हैं ?

ऊर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर छाए रहने के लिए किसी खास वजह की जरूरत नहीं है ऊर्फी पिछले कुछ समय से इंटरनेट सेंसेशन के रूप में उभर कर आई है। अभिनेत्री आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों के चलते सुर्खियां बटोरती है।इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसी अभिनेत्री होगी

जिन्होंने बोल्डनेस के हद को पार करते हुए फोटो शूट कराए होगे।अभिनेत्री को असल पहचान सीरियल और वेब सीरीज से कम बल्कि अपनी बोल्ड फोटोशूट से मिली है।मनोरंजन की दुनिया में ऊर्फी जावेद न केवल अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती है बल्कि इनको एक बेबाक अभिनेत्री के रूप में भी पहचान मिली है।

सोशल मीडिया पर ऊर्फी आए दिन अपने बोल्ड आउटफिट के चलते ट्रोल की जाती है लेकिन इनके ऊपर इसका जरा भी प्रभाव नहीं पड़ता।हाल में ही अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी और उससे जुड़े संघर्ष को लेकर बातचीत की।

इसी दौरान अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या वो कैमरा पर्सन को उनके बारे में कवर करने के लिए पैसे देती है।इस पर अभिनेत्री ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कि क्या वो काइली जेनर है? भला इतना पैसा कहां से उनके पास कहां से आएगा।

सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करते हुए लोग तंज कसते हैं कि उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे में है। अब वही लोग कह रहे हैं कि वो खुद को कवर करने के लिए कैमरा पर्सन को पैसे देती है।ऊर्फी का आगे कहना था कि कैमरा पर्सन को बखूबी रूप से पता होता है कि वो मौजूदा समय में कहां है और क्या कर रही है ? वही हर आर्टिस्ट की एक टीम होती है और यही मीडियाकर्मियों को उनके मौजूदा ठिकाने के बारे में बताती है।

ऊर्फी ने मीडिया पर्सन को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे है। बिग बॉस ओटीटी हाउस में एंट्री लेने से पहले वो इधर उधर से पैसे लेकर काम चलाती थी। बिग बॉस के घर में एक हफ्ते से ज्यादा टिक नहीं पाई। इसके चलते बड़ी ही मुश्किल से शो से पैसा कमा पाई ।जैसे ही बिग वो घर बाहर आई।उनके ऊपर बहुत अधिक कर्ज था। जिसे चुकाना काफी जरूरी था।ऊर्फी का आगे कहना था की अगर वो अजीबोगरीब कपड़े पहन कर कुछ पैसे कमा लेती है तो इसमें हर्ज ही क्या है ?

Monika Tripathi

2 thoughts on “उर्फी जावेद ने कहा ये कपड़ो की स्टाइल मेरी रोजी रोटी हैं , में नए फेशन के कपडे पहन कुछ कमा लेती हूँ तो इसमें क्या गलत हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *