उर्वशी रौतेला की मां को किया यूजर्स ने ट्रोल, ऋषभ पंत के बारे में बोल दिया कुछ ऐसा

Muskan Baslas
3 Min Read

Urvashi Rautela Mother Meera Rautela : उर्वशी रौतेला को तो आप सभी जानते होंगे. अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया में जलवे बिखरने वाली टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रिस है. यूँ तो लोग अक्सर ऋषभ पंत ( rishabh pant )  को लेकर उर्वशी रौतेला ( urvashi rautela ) को ट्रोल करते रहते हैं. लेकिन अब तो हद ही हो गई इस बार यूजर्स ने उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ( urvashi rautela mother meera rautela )  तक को ट्रोल कर दिया. बात सिर्फ इतनी सी थी कि मीरा रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर एक पोस्ट कर दिया था जो सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकंड में फैल गया.

जानिए क्या था वाक्या

दरअसल ऋषभ पंत के लिए उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि “सोशल मीडिया की सारी अफवाह एक तरफ है और आपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया वह दूसरी तरफ…आप पर बाबा की विशेष कृपा हमेशा बनी रहेगी बस अपनी प्रार्थनाएं बरकरार रखिएगा”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meera Rautela (@meera_rautela)

हालांकि यह पोस्ट ऋषभ की सलामती की दुआ के लिए था लेकिन यूजर्स ने इस पोस्ट को एक अलग ही अफवाह बना दिया और देखते ही देखते यह पोस्ट दुनियाभर में वायरल हो गया. दरअसल कुछ दिन पहले ही ऋषभ पंत का एक्सीडेंट ( rishabh pant accident ) हुआ था देशभर के लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान भी थे. उनके लिए सलामती की दुआ मांगने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था. इसलिए उर्वशी रौतेला की माँ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उनके ठीक होने की दुआ की थी. लेकिन लोगों ने इस पोस्ट को अच्छे से ट्रोल कर दिया

उर्वशी की मां ने साधा निशाना

यूजर्स के ट्रोलिंग के जवाब में उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने कुछ तस्वीरें शेयर ( meera rautela trolled by social media users ) की हैं. जिसमें वह एक बड़ी सी क्रॉउन चेयर पर बैठी हुई हैं उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है जिसमें लिखा है कि “अगर हमें स्वयं के मूल्यों का अच्छे से पता है तो किसी भी प्रकार की कोई भी निंदा हमें छू तक नहीं सकती” यूं तो मीरा रौतेला ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने किसी पर तो सीधा निशाना साधा है.

कुछ यूजर्स ने कमेंट तक कर दिया है कि मां और बेटी दोनों एक सी ही हैं. सीधे ट्रोल करने वाले पर ही निशाना साथ देती हैं. हालांकि यह पोस्ट सुर्खियों में लगातार बना हुआ है. क्लियर नहीं कहा जा सकता कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने किस पर निशाना साध दिया है लेकिन जहां तक बात पोस्ट की करें तो इनडायरेक्टली उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दे दिया है.

Share This Article
Leave a comment