उर्वशी रौतेला ने मांगी क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

उर्वशी रौतेला ने मांगी क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

आज सुबह ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एक कार हादसा हो गया. अचानक हुए इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह जख्मी हो गए हैं और उनकी कार जलकर धुआं धुआं हो गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोट आई है.

ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाए. ऐसे में ऋषभ पंत को लेकर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है.

लेकिन उर्वशी रौतेला द्वारा भगवान से की गई ये प्रार्थना कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. इसलिए कुछ लोग उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर चुके है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ताने कस रहे हैं और कुछ ने तो उन्हें ‘नागिन’ भी कह दिया है.

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उन्होंने कुछ व्हाइट हार्ट और बर्ड के इमोजी के साथ लिखा है, ‘दुआ कर रही हूं.’ लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा मान रहे हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ये पोस्ट ऋषभ पंत के लिए ही की है. ऐसा अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि उर्वशी ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के कुछ समय बाद ही ये पोस्ट साझा की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है. कई लोग उर्वशी रौतेला द्वारा किए गए पोस्ट पर ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हुए कमेंट कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने उर्वशी रौतेला को अपनी तस्वीर लगाने के लिए ट्रोल भी किया है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “इधर ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ पड़ा है और तुझे सजने की पड़ी है.” एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि, “नागिन हो क्या?” एक और ने भी उर्वशी के लुक को देखकर उनकी तस्वीर पर ‘नागिन’ कमेंट किया है.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *