इस गांव में पिशाच ने लगाया लॉकडाउन, जानिए आखिर क्यों हुआ है ऐसा ?

इस गांव में पिशाच ने लगाया लॉकडाउन, जानिए आखिर क्यों हुआ है ऐसा ?

21वीं सदी में भी कुछ लोग अंधविश्वास में यकीन रखते हैं। ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के एक गांव में देखने को मिला। दरअसल, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेनेलावलसा गांव में लोगों ने एक पिशाच के डर से खुद ही सख्त लॉकडाउन लगा दिया। दरअसल इस गांव में पिछले दिनों कुछ लोगों की बुखार आने के बाद मौत हो गई। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया।

मांस खाने वाला पिशाच

रिपोर्ट के अनुसार, गांववालों का मानना है कि ये काम मांस खाने वाले पिशाच का है। इसी वजह से पिशाच से छुटकारा पाने के लिए यहां लोगों ने इतना सख्त लॉकडाउन लगाया है कि कोरोना काल में भी नहीं लगा होगा। अब इस गांव में ना तो बाहर से कोई व्यक्ति आ सकता है और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है।Watch Laal Ishq Season 1 E218 - Demon Chatkora's masalas - Laal Ishq online in HD on ZEE5

पिशाच पर असर करेगा लॉकडाउन!
इस गांव के लोगों का मानना है कि ये लॉकडाउन बुरी आत्माओं पर असर करेगा और गांववालों को उनसे छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे में गांव में सरकारी कार्यालय भी बंद रहा। गांव में कोई बाहर से न आ सके इसलिए बाड़ लगाई है। यहां तक कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद कर दिए गए, क्योंकि कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ और टीचर्स को गांव में आने की परमिशन नहीं है।
देश में फिर लॉकडाउन की दस्तक: कोरोना नहीं पिशाच के डर से इस गांव में आवाजाही बंद, स्कूल और सरकारी कार्यालयों पर भी ताले
पुजारियों ने सलाह पर किया ऐसा
गांववालों का कहना है कि लोगों की मौत बुरी आत्माओं की वजह से हो रही है। ऐसे में यहां के लोगों ने कथित तौर पर ओडिशा और पड़ोसी विजयनगरम जिले के पुजारियों से सलाह ली, जिन्होंने लॉकडाउन का सुझाव दिया। ऐसे में पुजारियों की सलाह पर गांव की चारों दिशाओं में नींबू लगाए गए और 8 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया।क्या आप जानते हैं, भूत प्रेत और पिशाच किन लोगों को देते हैं पीड़ा और क्यों - why ghosts and vampires give people pain

गांव के बाहर चस्पा की चेतावनी
लोगों ने गांव की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया है। साथ ही एक चेतावनी भी चस्पा कर दी है, जिसमें लिखा है कि बाहरी लोगों को गांव में आने की अनुमति नहीं है और गांव में रहने वालों को भी घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। जहां कई लोगों ने इस प्रथा पर सवाल उठाया, वहीं कइयों ने इस पर विश्वास किया।Murder Of Six Women By Tantric - जानिये, कैसे इंसान से पिशाच बन गया यह बाबा | Patrika News

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *