बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जिसकी अभी नयी नयी शादी हुई है और ये जोड़ी लोगो की काफी चहीती जोड़ी भी यह जोड़ी जल्द ही पहली बार किसी टीवी शो में साथ नजर आएंगे।. शो के मेकर्स इन दोनों को साथ लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, यह शो भारतीय टीवी पर युगल का डेब्यू होगा। शो में दोनों को साथ लाने के साथ ही चैनल को पब्लिसिटी भी मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में एक कपल के तौर पर नजर आ सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक शो के मेकर्स चाहते हैं कि शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ के ओपनिंग एपिसोड में विक्की-कैटरीना एक सेलिब्रिटी गेस्ट बनें। शो में अगर विक्की-कैटरीना गेस्ट हैं तो यह एक बड़ा कदम होगा. हालांकि कैटरीना और विक्की ने अभी तक शो के लिए हां नहीं कहा है।
‘स्मार्ट जोड़ी’ को मनीष पॉल होस्ट करेंगे। यह शो कन्नड़ शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का रीमेक है। इस शो में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, राहुल महाजन-नताली, भाग्यश्री-हिमालय दासा प्रतियोगी के रूप में दिखाई देंगे। शो में कपल्स को मजेदार गेम्स खेलने होंगे।
कटरीना और विक्की की शादी कुछ महीने पहले 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी। दोनों 2019 से डेट कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं।वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन घोस्ट’ में भी नजर आएंगे।
जहां तक विक्की की बात है तो वह इन दिनों इंदौर में सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहे हैं। विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।