‘पुष्पा’ का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग सबसे पहले जिस एक चीज़ को देखकर मुंह बाए रह गए थे, वो था अल्लू अर्जुन का लुक! इस लुक में अल्लू के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो अब वायरल हो रहा है…अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इस फिल्म का जादू अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। एकसाथ 5 भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने, हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर के सभी को हैरान कर दिया है। और कमाल की बात ये है कि ओटीटी पर आ चुकी ये फिल्म अभी भी, जहां कहीं भी थिएटर्स में चल रही है, वहां जमकर कमाई कर रही है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक देखकर लोग सन्न रह जा रहे हैं। ‘पुष्पा’ का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म से अल्लू के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा करने लगे थे। अपने स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन, पहली बार इस तरह के रफ एंड टफ लुक में नज़र आए। लेकिन इस लुक में आने के लिए उन्हें रोजाना बड़ी मेहनत करनी पड़ती थी।
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के पुष्पा बनने का वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखकर फैन्स सिर्फ ‘वाओ’ बोलते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो अल्लू की वैनिटी वैन के अन्दर का है। शूट पर पहुंचे अल्लू अपनी वैनिटी में इंटर होते हैं तो उनके मेकअप आर्टिस्ट पहले से अन्दर मौजूद हैं। एक कुर्सी पर बहुत देर तक पूरे धैर्य के साथ बैठे अल्लू शीशे में खुद को बदलते हुए देख रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके मेकअप में ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ प्रोस्थेटिक्स की टेक्नीक का काफी इस्तेमाल हुआ है। बड़े सधे हुए आर्टिस्ट अल्लू के चेहरे पर चोट के निशान और तिल के साथ-साथ, पुष्पा का आइकॉनिक हेयरस्टाइल तैयार करते दिख रहे हैं। कलर टोन को मैच करने के लिए अल्लू के चेहरे के साथ, उनकी छाती और गले पर भी मेकस्प का इस्तेमाल किया गया है ।
मेकअप के बाद अल्लू अर्जुन पूरी तरह से एक ठेठ गांववाले लग रहे हैं। जिसके बाद इस फिल्म में कैरेक्टर को उन्होंने अपनी एक्टिंग से जिंदा कर दिया है। आपको बता दें कि अल्लू का लुक देखकर उनके फैंस हैरान हो गए थे।क्योंकि एक डैसिंग पर्सनॉलिटी वाले शख्स को एक मजदूर के कैरेक्टर में उतारना बेहद मुश्किल काम था। लेकिन अल्लू ने अपने रोल में हर उस चीज पर काम किया है जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वाकई पुष्पा- झुकेगा नहीं
Video;
View this post on Instagram