सुपर स्टार रजनीकांतउनकी 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रही। फिल्म में आए मोड़ अप्रत्याशित थे।रजनीकांतउनकी एक्टिंग और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री ‘जेलर 2’ में एक अहम भूमिका निभा रही हैं।विद्या बालन कीएंट्री हो चुकी है। विद्या इस फिल्म के साथ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने को लेकर उत्साहित हैं।
‘Jailer 2’ में विद्या बालन की कास्टिंग

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Jailer 2’ में विद्या बालन को कास्ट कर लिया गया है। इस फिल्म से वह तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की आधी से ज़्यादा शूटिंग हो चुकी है। विद्या इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की बड़ी बेटी का किरदार निभा रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। यानी ‘जेलसी 2’ में रजनीकांत और मिथुन की टक्कर देखने को मिलेगी।
‘Jailer 2’ की स्टार कास्ट
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में चल रही है। चेन्नई शेड्यूल खत्म होने के बाद, टीम अक्टूबर के अंत से दो महीने के लिए गोवा में शूटिंग करेगी। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जनवरी तक शुरू हो जाएगा। नेल्सन दिलीपकुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, विद्या बालन के अलावा, फिल्म में एस.जे. सूर्या, राम्या कृष्णन, योगी बाबू और मिरना भी हैं। फैन्स रजनीकांत की ‘Jailer 2’ में विद्या बालन को देखने के लिए बेताब हैं।

