Viral News: प्राचीन समय में भारत पर राजा महाराजाओं का राज हुआ करता था और अलग-अलग प्रांत के अलग-अलग राजा हुआ करते थे. भारत के इतिहास में कई राजा और रानियों के नाम दर्ज हैं.
इनमे से कुछ महान शासकों ने अपने राज्य के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं और अपने राज्य का विस्तार किया है. राजाओं के पास ज्यादातर संख्या में दास और दासियाँ होती थी. जब किन्ही दो राजाओं में लड़ाई होती थी तो जीतने वाले राजा को हारने वाले की पूरी संपत्ति मिल जाती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि पुराने समय में हिंदू और मुस्लिम राजा अपनी दासियों को महल के अंदर ही रानियों के साथ शिक्षा देते थे. महल में रहने वाली दासियां बेहद कुशल और निपुण होती थी.
वह दिखने में भी खूबसूरत और युद्ध कला में भी माहिर होती थी जो भी राजा है युद्ध जीत जाता उसे वह सब मिल जाता था. हारने वाले राजा की सभी चीजें जीतने वाले राजा के महल में भेज दी जाती थी.हिन्दू राजा पुरुषों को कारागार में डाल देते थे जबकि रानियों को हरम में डाल देते थे. जबकि मुस्लिम शासक पुरुषों को बेहद बुरी मौत देते थे, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती थी.
जानकारी मिली है कि हिंदू और मुस्लिम राजाओं ने अपनी दासियों को महल में ही शिक्षा दी. रानी की सुरक्षा करने के लिए बुद्धिमान, खूबसूरत और साहसी नौकरानियों को भेजा जाता था, क्योंकि शाही परिवार में कई षड्यंत्र होते थे.
इन दास दासियों को जीवन भर कुंवारे ही रहना पड़ता था और राजकुमारी को राज्य के बारे में हर बात बताती थी. वह बताती थी कि उनके बेटे को राज्य का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा या नहीं. वह उम्र भर रानी और राजकुमारों की रक्षा करती थी.
बताया जाता है कि इन दासियों को राजकुमारी के पास शासन से संबंधित सूचनाएं देने के लिए रखा जाता था और वह इनकी गुप्तचर होती थी.उनके पुत्र के भविष्य के बारे में भी बात बताती थी. इस कारण दासियों को राजकुमारी, महारानी और उनके पुत्रों के जीवन की रक्षा के लिए आजीवन कुंवारा भी रहना पड़ता था.