Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 3 साल से खराब फॉर्म में चलने के बाद अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और फॉर्म में वापस लौट रहे हैं. हाल ही में पिछले खेले गए मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 3 साल बाद अपना 71वां शतक भी लगाया है.
अब भारतीय टीम आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और ट्रॉफी जीतने के लिए प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली जिम में वेटलिफ्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने पहला वार्म अप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इसमें विराट कोहली नजर नहीं आए थे. लेकिन दूसरे वार्म अप मैच से पहले उनका जिम में वर्कआउट के दौरान पसीना बहाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट कोहली के इस वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मजबूत तैयारी कर रहे है. इस वीडियो में कोहली को हैवीवेट उठाकर स्क्वाट करते हुए देखा गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वीडियो क्रेडिट, भाऊ सूर्यकुमार यादव.’
Virat Kohli: विराट का T20 करियर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली T20 क्रिकेट में शानदार परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं. T20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर हैं.
पूर्व कप्तान कोहली ने 21 टी20 मैचों के दौरान कुल 845 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 76.81 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 10 हाफ सेंचुरी लगाई है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली 20 छक्के और 78 चौके लगा चुके हैं.
View this post on Instagram
Virat Kohli: वर्ल्डकप में भी कोहली से उम्मीद बरकरार
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट कोहली से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने लंबे आराम के बाद एशिया कप 2022 में वापसी की थी. एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के विरुद्ध आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना 71वां शतक पूरा किया था. इसके बाद घरेलू सीरीज में भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.