Virat Kohli: भारत और हांगकांग के बीच खेला गया मुकाबला एशिया कप का चौथा मुकाबला था. भारत ने एशिया कप के दौरान लगातार दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और इसी के साथ उसने सुपर 4 में एंट्री कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हांगकांग को 193 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही हांगकांग की टीम केवल 152 रन ही बना पाई और 40 रन से यह मुकाबला हार गई.
इस पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनका साथ देते हुए सूर्यकुमार यादव ने भी 26 बोलों में 68 रन बनाए और इस मुकाबले का आकर्षण केंद्र बने. इन दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी के कारण ही भारतीय टीम 192 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.
सूर्या बने मुख्य आकर्षण, कोहली की फॉर्म में वापसी
भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस जबरदस्त पारी के कारण ही भारत ने हांगकांग को 193 रन जितना बड़ा लक्ष्य दिया. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और हांगकांग को 40 रन से हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली ने नाबाद रहकर 59 रनों की पारी खेली और उनका साथ देते हुए सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
हांगकांग की टीम 152 रन पर पांच विकेट गंवा कर 40 रन से हार गई. इस दौरान बाबर हयात ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 41 रन बनाए. भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया.
कोहली ने की गेंदबाजी
इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को खेलने का मौका दिया गया. इसलिए भारतीय टीम में 5 ही गेंदबाज शामिल थे. छठे गेंदबाज के रूप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से गेंदबाजी करवाई. विराट कोहली की गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने काफी लंबे समय बाद गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर में 6 रन दिए. विराट कोहली द्वारा की गई 1 ओवर की गेंदबाजी के कारण भी उनकी खूब चर्चा हो रही है.