Virat Kohli: एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 60 रन बनाए थे. उनकी यह शानदार पारी देखकर लोगों को उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. लेकिन फिर भी भारत यह मैच नहीं जीत पाया. मैच समाप्ति के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बुरे वक्त से जुड़ा एक हिस्सा बताया था, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं.
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ‘जब मैंने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक ही खिलाड़ी था, जिसने मैसेज किया. वह थे मेरे साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी. ज्यादातर सभी खिलाड़ियों के पास मेरा नंबर होने के बाद भी किसी ने मुझे मैसेज नहीं किया.’ अब सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के इस बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
गावस्कर ने पूछा सवाल
विराट कोहली के इस बयान पर सुनील गावस्कर ने कहा कि आप को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद आपको मैसेज या कॉल नहीं किया. सुनील गावस्कर के अनुसार अगर विराट उन लोगों के नाम बता देते हैं, जिन्होंने कप्तानी छोड़ने पर शुभकामनाएं दी थी तो यह उनके लिए अच्छी बात होगी.
नाम बताएं कोहली: गावस्कर
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘उन्हें टीम के अंदर क्या चल रहा है, इस बात का पता नहीं लेकिन विराट कोहली ने सार्वजनिक रूप से यह बात क्यों की, इसका भी मुझे पता नहीं है.’
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या माहौल था, यह मुझे पता नहीं. लेकिन विराट कोहली ने अगर उन्हें मैसेज करने वाले व्यक्ति का नाम लिया है तो उन खिलाड़ियों का नाम भी सामने रखना चाहिए, जिन्होंने कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद मैसेज तक नहीं किया.’
कोहली ने लगातार छोड़ी दो फॉर्मेट की कप्तानी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से भी बिना बताए हटा दिया था. इस बात को लेकर काफी वाद विवाद भी हुआ था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले के बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया.